जैनामोड़. सीबीआइ व इडी ने जान बूझकर मुझे फंसाया है. मंत्री कार्यकाल में पूरे विभाग पर खंगालने के बाद घोटाला का मामला नहीं मिला है. न्यायालय से न्याय की पूरी उम्मीद है. उक्त बातें शनिवार को पूर्व मंत्री हरिनारायण राय ने रांची जाने के दौरान जैनामोड़ स्थित काशीनाथ सिंह के आवासीय कार्यालय में पत्रकारों से कही.
श्री राय ने कहा कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट तथा स्थानीय नीति झारखंडियों के जीवन से जुड़ा है. इसे सभी राजनीतिक दलों से राय लेने के बाद लागू करना चाहिए. हेमंत सरकार ने स्थानीय नीति में विपक्ष के लोगों को भी बैठक में बुलाया था. विपक्ष की उपस्थिति नहीं होने के कारण स्थानीय नीति नहीं बन पायी थी. हेमंत सरकार में जो विकास राज्य में हुआ है, वैसी भाजपा की सरकार में नहीं हो रहा है. रघुवर सरकार विकास के नाम पर कागज तक ही सीमित है.
काशीनाथ सिंह ने कहा कि जो झारखंड में 20 साल पहले आया है. उसे रघुवर सरकार ने स्थानीय नीति का लाभ पहुंचाने का काम किया है. इस दौरान कल्याणी सिंह, हरदयाल सिंह, रामदयाल सिंह, लोकनाथ सिंह, रतनलाल सिंह, सुमन सिंह, परमेश्वर सिंह, आनन्द सिंह, रामेश्वर सिंह सरयू सिंह, वकील सिंह, दिलीप सिंह आदि शामिल थे.