14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर अपराधियों ने कोल कर्मी के खाते से उड़ाये 90 हजार रुपये

फुसरो: बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू बैंकर कॉलोनी निवासी सीसीएल कल्याणी परियोजना के कर्मी रंजीत राय के एसबीआइ फुसरो बाजार शाखा के खाते से साइबर अपराधियों ने शुक्रवार को 90 हजार रुपये उड़ा दिये. सवा घंटे में नौ बार में राशि की निकासी की गयी. इस संबंध में भुक्तभोगी श्री राय ने बेरमो थाना में […]

फुसरो: बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू बैंकर कॉलोनी निवासी सीसीएल कल्याणी परियोजना के कर्मी रंजीत राय के एसबीआइ फुसरो बाजार शाखा के खाते से साइबर अपराधियों ने शुक्रवार को 90 हजार रुपये उड़ा दिये. सवा घंटे में नौ बार में राशि की निकासी की गयी. इस संबंध में भुक्तभोगी श्री राय ने बेरमो थाना में लिखित शिकायत की है. है.
आवेदन में श्री राय ने कहा है कि मोबाइल नंबर 918404917978 से मेरे मोबाइल पर एक व्यक्ति ने कॉल किया. उसने खाता एवं एटीएम बंद होने की बात कह एटीएम कार्ड का नंबर, आधार नंबर एवं मोबाइल पर आये ओटीपी नंबर की जानकारी ली. इसके कुछ देर बाद खाते से रकम की निकासी की जानकारी हुई. बेरमो पुलिस घटना की जांच कर रही है.
पूर्वाह्न 10:02 से 11:15 बजे के बीच उड़ायी गयी राशि
साइबर अपराधियों ने शुक्रवार को पूर्वाह्न 10:02 से 11:15 बजे तक नौ बार में रंजीत राय के खाते से 90 हजार रुपये उड़ा दिये. 10.02 बजे 9,999 रुपये, 10.04 बजे 9,999 रुपये, 10.09 बजे 9,999 रुपये, 10.13 बजे 14,500 रुपये, 10.15 बजे 14,500 रुपये, 10.20 बजे 5000 रुपये, 10.23 बजे 5000 रुपये, 10.30 बजे 5000 रुपये, 11.15 बजे 15,000 रुपये सहित कुल 90 हजार रुपये उड़ाये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें