14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलिथीन बेचनेवालों पर कार्रवाई करे प्रशासन

चास. ‘प्रभात खबर’ की ओर से शुक्रवार को चास को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिये ‘पॉलिथीन का करो बहिष्कार, झोला लेकर जाओ बाजार’ जागरूकता अभियान चलाया गया. 28वें दिन प्रभात खबर का अभियान तेलीडीह रोड में चला. अभियान में तेलीडीह रोड स्थित एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक विशाल कुमार शर्मा के अगुवाई में […]

चास. ‘प्रभात खबर’ की ओर से शुक्रवार को चास को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिये ‘पॉलिथीन का करो बहिष्कार, झोला लेकर जाओ बाजार’ जागरूकता अभियान चलाया गया. 28वें दिन प्रभात खबर का अभियान तेलीडीह रोड में चला. अभियान में तेलीडीह रोड स्थित एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक विशाल कुमार शर्मा के अगुवाई में केंद्र के कर्मचारी व ग्राहकों ने हिस्सा लिया. सभी ने दुकानदारों व ग्राहकों को पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की अपील की. सभी से जूट का थैला इस्तेमाल करने का आग्रह किया गया. इस दौरान केंद्र के संचालक व कर्मचारियों ने ग्राहकों व दुकानदारों को पॉलिथीन से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी. मौके पर दुकानदारों ने भी संकल्प लिया और ग्राहकों को पॉलिथीन छोड़कर जूट के थैले में सामान देने की बात कही.

विशाल ने प्रभात खबर के अभियान की सराहना की. उन्होंने तेलीडीह रोड के 100 ग्राहकों व दुकानदारों के बीच जूट का थैला बांटा. विशाल ने प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे अभियान की प्रशंसा करते हुये कहा कि बोकारो जिला प्रशासन को पॉलिथीन बेचने वालों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करनी चाहिये, ताकि बाजार में पॉलिथीन बैग बंद हो. पॉलिथीन से जहां हानि होती है, वहीं इसका केमिकल भी नुकसानदेह है.

कुछ भी सामान पॉलिथीन में लेने पर उसका रंग केमिकल के साथ सामान में लग जाता है, जो कि हानिकारक है. सिर्फ चास में ही नहीं पूरे बोकारो में पॉलिथीन पर पूरी तरह से बैन लगा देना चाहिये. मौके पर केंद्र के कर्मचारी दिनेश कुमार, तरुण गोप व ग्राहकों में मुकेश कुमार, अजय कुमार, राकेश कुमार, मनोज कुमार, रंजीत कुमार, अखिलेश राय, विक्की महतो, आनंद कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें