बोकारो : पेटरवार थाना क्षेत्र के ग्राम उत्तासारा निवासी दीपक कुमार दत्ता (45 वर्ष) की मौत इलाज के दौरान बोकारो जेनरल अस्पताल में हो गयी. दीपक की मौत के बाद उसके पिता सुरेश प्रसाद ने गुरुवार को स्थानीय हरला थाना में आवेदन देकर सेक्टर आठ बी, राजेंद्र चौक, आवास संख्या 1002 निवासी दीपक की पत्नी गीता देवी व अन्य पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. इससे पूर्व जब बुधवार को दीपक की मौत हुई थी.
उसके पिता ने पुलिस को बताया था कि ससुराल में बीमार होने पर दीपक को बीजीएच में भरती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. गुरुवार को दीपक के पिता के बयान बदलने के बाद पुलिस ने दीपक के शव को बीजीएच से निकाल कर पोस्टमार्टम कराया और पिता के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गुरुवार को दीपक के पिता ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि लगभग 23 वर्ष पूर्व दीपक व गीता की शादी हुई थी. कुछ वर्ष बाद दोनों के बीच मधुर संबंध नहीं रहा. इस कारण दोनों एक दूसरे से अलग रहने लगे. गीता सेक्टर आठ बी स्थित अपने मायका में रह रही थी. एक सप्ताह पूर्व दीपक अपनी ससुराल आया था. यहां पत्नी ने झगड़ा लड़ाई कर दीपक को अन्य लोगों की मदद से जहर खिला दिया. इसके बाद दीपक को बीजीएच में भरती कराया गया. यहां इलाज के दौरान बुधवार को दीपक की मौत हो गयी थी.