बोकारो: इलेक्शन ड्यूटी से बचने के लिए विभिन्न विभागों के कर्मचारी चिकित्सकों के पास पैरवी कर रहे हैं. इसके लिए बहाने बनाये जा रहे हैं. किसी की तबीयत काफी खराब रहती है, किसी की आंख कमजोर है, तो कोई ज्यादा पैदल नहीं चल सकते. और तो और शिकायत यह भी आती है कि साहब मैं तो ज्यादा देर तक बैठ नहीं सकता.
अजीबो गरीब शिकायत : चार-पांच दिनों से सीएस कार्यालय में पैरोकारों की भरमार लगी गयी. हर हाल में अपना नाम सूची से हटाना चाहते हैं.सीएस किसीकी एक नहीं सुन रहे हैं. जिन्हें वाकई दिक्कत है, चिकित्सक उन मामलों की समीक्षा कर रहे हैं.
तीन दिनों में 62 की हो चुकी है मेडिकल : पहले दिन नौ, दूसरे दिन 28 व तीसरे दिन 25 लोगों ने अपनी मेडिकल जांच करायी. अभी भी सूची में लगभग 50 से 60 लोग बचे हुए हैं. सूत्रों की मानें तो 60 प्रतिशत लोग बहाने लेकर चिकित्सकों के पास पहुंच रहे हैं. मेडिकल बोर्ड में डीटीओ सह हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ एके सिंह, जेनरल फिजिशियन डॉ एके चौधरी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ श्रीनाथ, सहायक हरि सिंह शामिल हैं. मेडिकल बोर्ड पर लगातार सिविल सजर्न डॉ एसबीपी सिंह भी निगरानी रखे हुए हैं.