बोकारो: राजस्व वसूली को लेकर बुधवार को बिजली विभाग की ओर से ग्रामीण सब डिवीजन के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाया गया. इस दौरान 2200 उपभोक्ताओं ने अपना बकाया बिल जमा किया.
विभाग की ओर से 35 बकायादारों का कनेक्शन काट दिया गया. विभाग की ओर से लोहांचल, रितुडीह,चीरा चास, बिजुलिया समेत कूल 15 गांवों में कैंप लगाया गया.
लोहांचल में लगाये गये कैंप की अध्यक्षता चास ग्रामीण क्षेत्र के सहायक विद्युत अभियंता डीएन प्रसाद ने की . इस अवसर पर श्री प्रसाद ने बताया : विभाग की ओर से गुरुवार को राजस्व वसूली के लिये चंदाहा व शुक्रवार को पिंड़ाजोड़ा में कैंप जायेगा. विदित हो कि विभाग अपने अभियान को ले कुछ दिनों से लगातार उपभोक्ताओं से बकाया भुगतान की अपील करता रहा है.