बोकारो: बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्र के साथ मंगलवार को इस्पातकर्मियों के साथ नये सोच, नयी दिशा में अंत:क्रिया कार्यक्रम का आयोजन टीएंडडी सेंटर में किया गया. श्री मैत्र ने प्रतिभागियों को संबोधित कर संयंत्र की प्राथमिकताओं से अवगत कराया.
लक्ष्यों की पूर्ति के लिये सटीक आयोजना की अहमियत पर बल दिया़ उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में बीएसएल के बेहतर प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कर्मियों को बेहतरी के लिए प्रेरित किया़ कर्मियों को एक संगठित टीम की तरह कार्य करने का भी संदेश दिया़ जीएम बी मुखोपाध्याय ने परिचर्चा की जानकारी दी. एचआरडी की सीमा कुमारी, स्लैबिंग मिल के एके झा व कोक ओवन के लखविंदर सिंह ने प्रस्तुति के जरिये उत्पादन व तक्नो-आर्थिक मानक स्थिति, सेल व अन्य संयंत्रों के उत्पादन के तुलनात्मक आंकड़े, संयंत्र की भावी परियोजनाएं व प्राथमिकताओं की जानकारी दी.
प्रस्तुतीकरण में वित्त वर्ष 2014-15 में बीएसएल के उत्पादन लक्ष्य पर भी चर्चा की गयी़ मौके पर इडी एस दासगुप्ता, ए बंद्योपाध्याय, महाप्रबंधक, वरीय अधिकारी सहित लगभग 110 इस्पातकर्मी मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन सहायक महाप्रबंधक अनुपमा तिवारी ने किया.