अधिकारियों ने मृतकों के परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. देर शाम समाचार लिखे जाने तक मृतकों के शव घटनास्थल पर ही पड़े थे. हादसे के कारण सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी.
कोडरमा घाटी में ट्रक पलटा, पांच की मौत
कोडरमा बाजार : कोडरमा के ताराघाटी में शुक्रवार शाम ट्रक पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी. वहीं चालक और खलासी भाग गये. मोरम लदा ट्रक कोडरमा से रजौली जा रहा था. घाटी में चालक ने संतुलन खो दिया और ट्रक पलट गया. ट्रक के ऊपर बैठी चार महिलाएं व एक पुरुष दब […]
कोडरमा बाजार : कोडरमा के ताराघाटी में शुक्रवार शाम ट्रक पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी. वहीं चालक और खलासी भाग गये. मोरम लदा ट्रक कोडरमा से रजौली जा रहा था. घाटी में चालक ने संतुलन खो दिया और ट्रक पलट गया. ट्रक के ऊपर बैठी चार महिलाएं व एक पुरुष दब गये. घटनास्थल पर ही सभी की मौत हो गयी. मृतकों में चंपा देवी, रेखा देवी, कारू भुइंया और उसकी पत्नी और एक अन्य महिला शामिल है.
सभी मृतक जिले के मेघातरी पंचायत के दिबौर कुसाहना गांव के रहनेवाले थे. वे जंगल से लकड़ी लाने गये थे. रास्ते में ट्रक में सभी सवार हुए थे. हादसे की सूचना पर डीसी संजीव कुमार बेसरा, एसपी सुरेंद्र कुमार झा समेत अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement