चंदनकियारी: चंदनकियारी प्रखंड सभागार में गुरुवार को उप प्रमुख चंचला देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. सदस्य रतन देव ने उज्ज्वला योजना के लाभुकों से गैस एजेंसियों द्वारा मोटी रकम वसूलने की मामला उठाया. दुर्गा दास मुखर्जी ने सिमुलिया पंचायत में मनरेगा मजदूरों का पैसा बिचौलियों द्वारा एटीएम कार्ड हड़प कर निकाल लेने का मामला उठाया. दोनों मामलों पर बीडीओ रवींद्र गुप्ता ने लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. सांसद प्रतिनिधि ने फसल बीमा का भुगतान करने की मांग की.
कालिकापुर मुखिया ने प्रखंड के सभी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी की बात कही. इस पर संबंधित विभाग की पदाधिकारी ने कहा कि जिला से शिक्षकों की पदस्थापना की मांग की गयी है. कई सदस्यों द्वारा पंचायत के मुखियाओं द्वारा सप्ताह में कार्यकारिणी की बैठक नहीं करने की शिकायत की. बीडीओ ने कहा कि मुखिया अगर नियमानुसार कार्यकारिणी की बैठक नहीं करते हैं तो उनकी वित्तीय क्षमता छीनने के लिए सक्षम पदाधिकारी को लिखा जायेगा.
रोजगार सेवक व पंचायत सेवक की मनमानी के मामले पर बीडीओ ने जुलाई माह के अंदर उनका स्थानांतरण करने की बात कही. कई सदस्यों ने अंचल से संबंधित दाखिल-खारिज में एक डीड पर 3000 हजार रुपये वसूली की शिकायत की. अंचलाधिकारी की अनुपिस्थति के कारण इस मामले को अगली बैठक तक टाला गया. बीडीओ ने कहा कि मुखिया ग्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास व उज्ज्वला योजना के लिए छुटे हुए योग्य लाभुकों का नाम जोड़े और अयोग्य लाभुकों का नाम सूची से हटाने का प्रस्ताव पारित कर समर्पित करें.
2018 मार्च तक प्रखंड को ओडीएफ करने का लक्ष्य है. स्वयं सेवकों व महिला समूहों को शौचालय निर्माण से जोड़ा जायेगा. जविप्र दुकानदारों द्वारा तय मूल्य से अधिक दर पर किरासन बेचने की मामले पर उन्होंने कहा कि चार जुलाई को पीडीएस की बैठक में इसका निपटारा किया जायेगा. बैठक में अन्य कई विभागों के संबंध में चर्चा के बाद प्रस्ताव लिये गये. बैठक में मंटुलाल महतो, प्रियंका देवी, ललिता सहिस, संगीता देवी, रतन देव, सर्वेश्वर रजक, दशरथ रजवार, मुखिया सरस्वती रजवार, लखी देवी, सुभद्रा देवी, भैरव मांजी के अलावा एमओ, सीडीपीओ पर्यवेक्षक रूपा देवी व पूर्णिमा देवी, पशुपालन विभाग के केके चौधरी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.