भवन प्रमंडल : बिना टेंडर के काम पर डीसी गंभीर

जांच का निर्देश, 25 तक रिपोर्ट तलब बोकारो : बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने बिना टेंडर के भवन प्रमंडल बोकारो द्वारा काम कराने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का निर्देश दिया है. मामले की जांच डीपीएलआर डायरेक्टर एसएन उपाध्याय करेंगे. प्रभात खबर के बोकारो संस्करण में 22 जून के पेज नंबर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 23, 2017 6:27 AM

जांच का निर्देश, 25 तक रिपोर्ट तलब

बोकारो : बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने बिना टेंडर के भवन प्रमंडल बोकारो द्वारा काम कराने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का निर्देश दिया है. मामले की जांच डीपीएलआर डायरेक्टर एसएन उपाध्याय करेंगे. प्रभात खबर के बोकारो संस्करण में 22 जून के पेज नंबर नौ पर ”टेंडर हुआ नहीं, काम शुरू” शीर्षक से प्रमुखता के साथ खबर छपी थी. खबर प्रकाशित होने के बाद डीसी ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच का निर्देश जारी किया है. विदित हो कि भवन प्रमंडल के तहत बिना टेंडर के कई निर्माण कार्य प्रकाश में आये हैं. कई बार तो आधा से अधिक काम हो जाने के बाद टेंडर निकलता है. टेंडर के कागजात तक संवेदकों को नहीं देने की शिकायत भी की जाती रही है. जिला स्तरीय बैठकों में मामला उठाये जाते रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version