13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठवीं के छात्रों के लिए चार माह की विशेष कोचिंग, ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत

जैनामोड़. जैनामोड़ -फुसरो मुख्य पथ पर बुधवार को खुटरी पंचायत भवन के सामने एलपी ट्रक ने स्वयं सेवक परमेश्वर हेम्ब्रम व एक अन्य महिला अकवा देवी को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें तुपकाडीह निवासी 52 वर्षीय अकवा देवी (पति अनिल हजाम) की मौत घटना स्थल पर हो गयी. जबकि खुटरी के स्वयं सेवक परमेश्वर […]

जैनामोड़. जैनामोड़ -फुसरो मुख्य पथ पर बुधवार को खुटरी पंचायत भवन के सामने एलपी ट्रक ने स्वयं सेवक परमेश्वर हेम्ब्रम व एक अन्य महिला अकवा देवी को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें तुपकाडीह निवासी 52 वर्षीय अकवा देवी (पति अनिल हजाम) की मौत घटना स्थल पर हो गयी. जबकि खुटरी के स्वयं सेवक परमेश्वर हेम्ब्रम गंभीर रूप से घायल हो गया है.

स्थानीय लोगों ने उसको बीजीएच में भरती कराया है. जानकारी के अनुसार बुधवार को लगभग सुबह 10 बजे जैनामोड़ से फुसरो की ओर तेज गति से जा रही एलएपी (जेएच02टी/7127) ने खुटरी पंचायत भवन के पास पैदल सड़क पार कर रहे स्वयं सेवक श्री हेम्ब्रम को टक्कर मार दी. इसके बाद पुन: ठाकुरटांड़ के सामने सड़क पार कर रही महिला को अपनी चपेट में ले लिया. जरीडीह पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए ट्रक सहित चालक को पकड़ लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें