सहोदया की अध्यक्ष डॉ. हेमलता एस मोहन (डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या) व अन्य पदाधिकारियों ने सिस्टर जेराल्ड के योगदान व कार्यकाल को प्रेरणादायी बताया. बैठक में 15 जून को आयोजित माइलस्टोन -2017 की समीक्षा भी की गयी. अगले वर्ष इसे और भी बेहतर तरीके से मनाने पर चर्चा हुई. बैठक का समापन सिस्टर जेराल्ड के सम्मान में आयोजित सहभोज से हुआ. सचिव नीलकमल सिन्हा (डीएवी-6 की प्राचार्या) ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक सिंह, जीजीपीएस चास के प्राचार्य जॉस थॉमस, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल चास-बोकारो के प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता, आदर्श विद्या मंदिर-चास के प्राचार्य चिन्मय घोष, दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल की प्राचार्या रीता प्रसाद, फादर वर्गीस-प्राचार्य एमजीएम, सुरेश गायकवाड़, प्राचार्य संत पॉल पब्लिक स्कूल, अमर प्रसाद-सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, डॉ. संजय सिन्हा-प्राचार्य-बोकारो पब्लिक स्कूल, एआरएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य बी पात्रा, जीजीपीएस बोकारो के प्राचार्य शुभोदीप डे आदि उपस्थित थे.