कमार-करमाली समन्वय उत्थान समिति की जिला स्तरीय बैठक
Advertisement
कमार, लोहार व मड़ैया को मिले एसटी का दर्जा : डॉ भीष्म
कमार-करमाली समन्वय उत्थान समिति की जिला स्तरीय बैठक वक्ताओं ने प्रभात खबर की सरोकारमूलक पत्रकारिता को सराहा कसमार/पेटरवार : कमार-करमाली समन्वय उत्थान समिति की बोकारो जिला स्तरीय बैठक रविवार को पेटरवार में जिलाध्यक्ष डॉ भीष्म करमाली की अध्यक्षता में आयोजित हुई़ बैठक में कमार, लोहार व मड़ैया जाति को संथाल परगना की तरह बोकारो जिला […]
वक्ताओं ने प्रभात खबर की सरोकारमूलक पत्रकारिता को सराहा
कसमार/पेटरवार : कमार-करमाली समन्वय उत्थान समिति की बोकारो जिला स्तरीय बैठक रविवार को पेटरवार में जिलाध्यक्ष डॉ भीष्म करमाली की अध्यक्षता में आयोजित हुई़ बैठक में कमार, लोहार व मड़ैया जाति को संथाल परगना की तरह बोकारो जिला समेत पूरे राज्य में अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग की गयी़ डॉ भीष्म करमाली ने कहा कि राज्य में करमाली व लोहरा जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्राप्त है,
लेकिन कमार, लोहार व मड़ैया जाति भी उसी वर्ग का होने के बावजूद सरकार ने बीसी-1 का दर्जा दे रखा है़
आंदोलन की नियमितता : मौके पर डॉ करमाली ने कहा कि कमार, लोहार व मड़ैया को एसटी का दर्जा देने के लिए लंबे समय से आंदोलन किया जा रहा है़ इस बीच तीन अप्रैल 2017 को झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार व राजभाषा विभाग ने कमार, लोहार व मड़ैया को अनुसूचित जनजाति लोहरा का जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने का आदेश तो दिया, लेकिन केवल संथाल परगना प्रमंडल के जिलों के लिए़ इससे बोकारो समेत अन्य जिलों में निवास करने वाले कमार, लोहार व मड़ैया जाति के लोग अधिक उलझन और परेशानी में डाल रखा है़ उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में स्पष्ट नीति की जरूरत है, ताकि कमार, लोहार व मड़ैया जाति के साथ न्याय हो सके़
इनकी थी उपस्थिति : बुधन करमाली, दिनेश करमाली, भुवनेश्वर करमाली, गणेश करमाली, शक्ति करमाली, नेमचंद करमाली, संजू करमाली, संदीप करमाली, रथु करमाली, उमेश करमाली, रामेश्वर करमाली, दीपक करमाली, विनोद कुमार, फागु करमाली, सुखदेव करमाली, संजय कुमार, परनु कमार, राजेश करमाली, रंजीत करमाली, बोधनराम करमाली, द्वारिका करमाली, कौलेश्वर करमाली, फूलेश्वर करमाली, सुरेश कुमार, हरिहर करमाली, संतोष कर्मकार, धुमा करमाली, चमनलाल, महेंद्र करमाली, छत्रु करमाली, भोलाराम करमाली, गोपी करमाली, अमित करमाली, सुधीर, रोशन करमाली, आनंद करमाली आदि.
समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे़ बैठक का संचालन किरानी करमाली ने किया़
बैठक में होती रही प्रभात खबर की चर्चा
बैठक में प्रभात खबर की चर्चा होती रही़ रविवार के अंक में प्रभात खबर ने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया है़ समिति के पदाधिकारियों ने इसके लिए प्रभात खबर को धन्यवाद देते हुए कहा कि अखबार ने इन जातियों की एक बड़ी समस्या को प्रमुखता से स्थान देकर एक बार फिर अपनी सरोकारमूलक पत्रकारिता को साबित किया.
कुसुमकियारी में बंद मिला शिविर मुखिया को हटाने का दिया निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement