10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्टर चार थाना में इंसास से चली गोली, जवान की मौत

बोकारो:सेक्टर चार थाना में पदस्थापित जवान संजय एक्का (44 वर्ष) के इंसास से बुधवार की देर रात अचानक गोली चल गयी और गोली उनकी ठुड्डी में लग कर सिर के ऊपरी भाग को छेद कर बाहर निकल गयी. इससे उनकी मौके पर मौत ही हो गयी. घटना सेक्टर चार थाना के भवन के ऊपर बने […]

बोकारो:सेक्टर चार थाना में पदस्थापित जवान संजय एक्का (44 वर्ष) के इंसास से बुधवार की देर रात अचानक गोली चल गयी और गोली उनकी ठुड्डी में लग कर सिर के ऊपरी भाग को छेद कर बाहर निकल गयी. इससे उनकी मौके पर मौत ही हो गयी. घटना सेक्टर चार थाना के भवन के ऊपर बने बैरक के बाहर हुई है. पुलिस ने जवान के शव के पास गोली का खोखा व इंसास बरामद किया है. घटना की सूचना पाकर कुछ ही देर में एसपी वाइएस रमेश, सिटी डीएसपी अजय कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की. मृतक का कोई सुसाइडल नोट भी बरामद नहीं हुआ है.
लातेहार का रहने वाला था संजय एक्का
मृत जवान मूल रूप से लातेहार जिला के थाना महुआदांड़, ग्राम गनसाबोड़ा कोना का रहने वाला था. वह लगभग पांच माह से सेक्टर चार थाना में पदस्थापित था. थाना भवन के ऊपर बने बैरक में अन्य सिपाहियों के साथ रहता था. उस बैरक में कुल आठ सिपाहियों का बेड है. बुधवार को संजय एक्का संध्या गश्ती में था. रात दस बजे ड्यूटी कर बैरक में लौटा. इस दौरान अन्य सिपाही टीवी पर क्रिकेट मैच देख रहे थे. मैच देखने के दौरान ही संजय ने खाना खाया. मैच खत्म होने के बाद सभी जवान सो गये.
रात डेढ़ बजे चली गोली : रात करीब डेढ़ बजे गोली चलने की आवाज सुन कर बैरक में सो रहे व ड्यूटी कर रहे सभी जवान सतर्क हो गये. बैरक के जवान बाहर निकले तो दरवाजा के निकट संजय एक्का लहुलूहान हालत में पड़ा हुआ था. पास में ही उसका इंसास भी था. जवान वरीय अधिकारियों को सूचना देकर संजय को बोकारो जेनरल अस्पताल ले गये. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रात में जवान का शव बीजीएच के मरचरी हाउस में रखवा दिया गया. शव का पोस्टमार्टम दंडाधिकारी की उपस्थित में चिकित्सकों के दल ने किया. एसपी के आदेश पर पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में शव लाया गया. यहां एसपी, अन्य पुलिस अधिकारियों व जवानों ने अंतिम सलामी दी. इसके बाद संजय के शव को उसकी पत्नी के हवाले कर दिया गया. मृतक की एक आठ वर्ष की पुत्री है. थाना में ड्यूटी में मौजूद हवलदार के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है.
जवान की मौत उसके इंसास से चली गोली से हुई है. घटनास्थल व मृतक के सामान की जांच की गयी, लेकिन सुसाइडल नोट नहीं मिला. छुट्टी से संबंधित, वेतन बाधित या अन्य कोई समस्या उनके साथ नहीं थी. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए एसआइटी टीम का गठन किया गया है.
वाइएस रमेश, एसपी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें