कई व्यवसायी, वाहन चालक बेरोजगार हो गए. सैकड़ों महिलाएं इसी ट्रेन से सब्जी बेचने महुदा, चास व बोकारो जाया करती थी जो ट्रेन बंद होने से मायूस हैं. दो स्टेशनों का अस्तित्व खत्म होने के कगार पर है. मात्र दो ट्रेनों की आवागमन से तलगड़िया स्टेशन से सालाना 11 लाख 40 हजार राजस्व आता था. वहीं शिउ बाबूडीह से तीन लाख की.
BREAKING NEWS
चंद्रपुरा-भोजूडीह ट्रेन बंद होने से मायूसी
चंदनकियारी. चंदनकियारी की लाइफ लाइन समझे जाने वाले भोजूडीह-चंद्रपुरा व बोकारो-हावड़ा ट्रेन के बंद होने से क्षेत्र के विभिन्न वर्ग के लोग प्रभावित हुये है. इस ट्रेन से आसपास के कई विद्यार्थी कम खर्चे व कम समय में पढ़ाई करने महुदा, बोकारो व चास स्थित कॉलेज जाया करते थे, अब उनकी पठन-पाठन भी प्रभावित होगी. […]
चंदनकियारी. चंदनकियारी की लाइफ लाइन समझे जाने वाले भोजूडीह-चंद्रपुरा व बोकारो-हावड़ा ट्रेन के बंद होने से क्षेत्र के विभिन्न वर्ग के लोग प्रभावित हुये है. इस ट्रेन से आसपास के कई विद्यार्थी कम खर्चे व कम समय में पढ़ाई करने महुदा, बोकारो व चास स्थित कॉलेज जाया करते थे, अब उनकी पठन-पाठन भी प्रभावित होगी.
खुलने से पहले ही बंद हो गई कैंटीन : तलगड़िया स्टेशन पर नयी कैंटीन खुलने से पहले ही बंद हो गयी. पर्वतपुर निवासी कैंटीन संचालक कुंदन मिश्रा ने बताया उसका कैंटीन कुछ महीने पहले रेलवे द्वारा आवंटित की गई थी. ट्रेन के बंद होने से कैंटीन नहीं खुल पाई और काफी पैसा डूब गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement