21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्यूसी संख्या 639 व एलक्यूसी संख्या 01 प्रथम

बोकारो. बीएसएल के सेंटर ऑफ एक्सलेंस सभागार में अनुरक्षण जोन, पूल-ए के अधीनस्थ आने वाली क्वालिटी सर्किल (क्यूसी) टीमों के लिए मंगलवार को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. महाप्रबंधक (यांत्रिक) बीपी सिंह, महाप्रबंधक (शॉप्स एंड फाउंड्रीज) वी रामाकृष्णन, उप महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सलेंस) आर शर्मा आदि उपस्थित थे. प्रतियोगिता में अनुरक्षण जोन, पूल-ए के दस क्यूसी […]

बोकारो. बीएसएल के सेंटर ऑफ एक्सलेंस सभागार में अनुरक्षण जोन, पूल-ए के अधीनस्थ आने वाली क्वालिटी सर्किल (क्यूसी) टीमों के लिए मंगलवार को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. महाप्रबंधक (यांत्रिक) बीपी सिंह, महाप्रबंधक (शॉप्स एंड फाउंड्रीज) वी रामाकृष्णन, उप महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सलेंस) आर शर्मा आदि उपस्थित थे.

प्रतियोगिता में अनुरक्षण जोन, पूल-ए के दस क्यूसी टीमों ने भाग लिया. बारी-बारी से प्रस्तुतीकरण द्वारा अपनी परियोजनाओं पर जानकारी दी. स्पर्धा में सहायक महाप्रबंधक, सामान्य अनुरक्षण (यांत्रिक) ए टंडन ने अध्यक्ष व सहायक महाप्रबंधक (आइ ऐंड ए) एमके दुबे ने सह-अध्यक्ष की भूमिका निभायी. वरीय प्रबंधक (इएल ऐंड टीसी) आइ सी त्रिवेदी, उप प्रबंधक (इएल ऐंड टीसी) एम गुप्ता व सहायक प्रबंधक (बिजनेस एक्सलेंस) एस साहू निर्णायक दल के सदस्य रहे.

स्पर्धा में शामिल भारी अनुरक्षण (यांत्रिक) विभाग की क्यूसी संख्या 639 व सीबीआरएस विभाग की एलक्यूसी संख्या 01 को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान मिला. भारी अनुरक्षण (यांत्रिक) विभाग की क्यूसी संख्या 3505 व सामान्य अनुरक्षण (यांत्रिक) विभाग की क्यूसी संख्या 1856 को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान व भारी अनुरक्षण (यांत्रिक) विभाग की क्यूसी संख्या 1789 व एसएफ एंड पीएस विभाग की क्यूसी संख्या 277 को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. संचालन उप प्रबंधक (एसएफ ऐंड पीएस) एसके तूर ने किया. स्पर्धा के आयोजन में उप महाप्रबंधक(आइसीएफ) के डे व वरीय प्रबंधक (बिजनेस एक्सलेंस) सुदामा प्रसाद का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें