चास. निगम क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा उठाव पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. सभी घरों से गीला व सूखा कचरा का उठाव प्रतिदिन किया जायेगा. वहीं गीला कचरा से खाद का उत्पादन किया जायेगा. सूखा कचरा से निकलने वाले प्लास्टिक सहित अन्य सामग्री को सीमेंट कंपनी को बेचा जायेगा. सड़क निर्माण में अलकतरा के साथ मिलाकर उपयोग किया जायेगा.
यह कहना है चास नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार का. वे इंदौर नगर निगम क्षेत्र का भ्रमण कर लौटने पर सोमवार को निगम कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कचरा उठाव का कार्य शुरू होते ही शहर के जगह-जगह पर लगाये गये डस्टबिन को हटा लिया जायेगा. सभी घरों से कचरा उठाव का यूजर्स चार्ज वसूला जायेगा. आवासीय व व्यवसायिक क्षेत्र का अलग-अलग यूजर्स चार्ज रखा जायेगा.
उन्होंने बताया कि इस योजना को लागू करने से पहले बोर्ड बैठक में पास कराया जायेगा. बोर्ड बैठक में पास होते ही कार्य योजना बनाकर लागू कर दिया जायेगा.
सुपरवाइजरों को दिया जायेगा वॉकी-टॉकी : श्री कुमार ने बताया कि इंदौर नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में अपने मेहनत के बल पर देश का नंबर वन स्वच्छ सिटी बनने में सफल रहा है. अब चास में भी इंदौर के तर्ज पर कार्य किया जायेगा. सफाई के निगरानी रखने वाले सुपरवाइजरों को वॉकी-टॉकी मुहैया कराया जायेगा.
प्रतिदिन सुबह-शाम होगी सफाई
बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण वर्ष 2018 को लेकर अभी से ही चास में तैयारी शुरू कर दी जायेगी. इसके तहत पूर्व की भांति चास में सुबह-शाम सफाई कराया जायेगा. इसके लिये सफाई मित्रों से शिफ्ट में काम लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी सफाई कर्मियों का बायोमेट्रिक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज कराया जायेगा. ऐसे तो वार्ड क्षेत्रों में कार्य कर रहे सफाई मजदूरों का सिस्टम से उपस्थिति बन रही है, लेकिन कुछ वार्ड क्षेत्रों में सिस्टम में खराबी होने के कारण उपस्थिति नहीं बन पा रहा है. आने वाले दिनों में सभी व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा.