बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ सी के पास संथालडीह टोला में शनिवार की दोपहर अतिक्रमण हटाने गयी बीएसएल के सुरक्षा विभाग की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा.
सुरक्षा विभाग की टीम संथालडीह में उपेंद्र मांझी के निर्माणाधीन मकान को ध्वस्त कर रही थी. इसी बीच ग्रामीण जुट गये और उनकी झड़प सुरक्षा विभाग के टीम से हुई. सुरक्षा विभाग की टीम में शामिल होम गार्ड के जवान व बीएसएल के अधिकारियों को बीच में ही काम बंद कर भागना पड़ा. इस दौरान मकान मालिक उपेंद्र मांझी को होम गार्ड के जवानों ने जबरन गाड़ी में बैठा लिया और अपने साथ ले गये. इसके विरोध में दर्जनों ग्रामीण महिला-पुरुष धारदार हथियार व लाठी-डंडा से लैस होकर हरला थाना पहुंचे. थाना का घेराव कर पुलिस व प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की.
थानेदार के समझाने पर शांत हुए ग्रामीण
हरला थानेदार राजेश प्रसाद रजक ने आक्रोशित लोगों से बात कर उन्हें समझाया. थानेदार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का काम पुलिस का नहीं है. बोकारो में यह काम बीएसएल की सुरक्षा विभाग की टीम करती है. उपेंद्र को पुलिस ने नहीं बल्कि सुरक्षा विभाग ने उठाया है. थानेदार ने फोन पर नगर सेवा विभाग के अधिकारियों से बात कर घटना की जानकारी ली. ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कुछ देर में उपेंद्र मांझी घर लौट आयेगा. इसके बाद ग्रामीणों ने थाना का घेराव खत्म कर दिया. कुछ देर के बाद उपेंद्र मांझी भी अपने घर लौट आया. इधर उपेंद्र मांझी उक्त जमीन को निजी जमीन बता रहा है.