बोकारो : ”बच्चे जो भी चाहते हैं, उसे वो पढ़ने दें. हर कोर्स में अपनी एक खासियत होती है.” यह कहना है डीसी बोकारो राय महिमापत रे का. वह सेक्टर-4 के होटल क्लासिक में बुधवार से शुरू दो दिवसीय प्रभात खबर कॅरिअर एंड एजुकेशन फेयर-2017 के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे. फेयर में देश के कोने-कोने से शैक्षणिक संस्थान पहुंचे हैं. उद्घाटन होते हीं छात्र व अभिभावकों की भीड़ उमड़ पड़ी. बतौर मुख्य अतिथि डीसी बोकारो राय महिमापत रे ने कहा : अभिभावक को इस बात जोर देने की जरूरत नहीं है कि उनके बच्चे इंजीनियरिंग या फिर सिर्फ मेडिकल ही पढ़े. बच्चों को अपनी रुची से पढ़ने दें. बच्चों पर अपनी मरजी न थोपें. डीसी श्री रे ने प्रभात खबर के आयोजन की सराहना की. वह स्वयं एक -एक स्टॉल पर पहुंचे. कोर्स, नामांकन व कैंपस की जानकारी ली.
रुचि के मुताबिक कोर्स : अनिल गुप्ता : विशिष्ट अतिथि क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अनिल गुप्ता ने कहा : ऐसे स्टूडेंट्स जो एवरेज हैं, जो ऑप्शन नहीं जानने के कारण अपनी मरजी की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. उन बच्चों के लिए ऐसा फेयर वरदान साबित हो जाता है. वह यह पता कर पाते हैं कि उनकी रुचि और उनकी काबिलियत जैसी किसी कोर्स की पढ़ाई होती कहां है और उस पढ़ाई में खर्च कितना होता है.
हर बच्चा प्रतिभा से लबरेज : राम लखन
सम्मानित अतिथि एआरएस बीएड कॉलेज-बीएसएल एलएच के निदेशक राम लखन यादव ने कहा : हर बच्चा असाधारण प्र्रतिभा से लबरेज रहता है. जरूरत है उसे अपनी प्रतिभा जानने की और उस पर जी-तोड़ मेहनत करने की. नतीजा हमेशा ही अच्छा होता है. प्रभात खबर का यह प्रयास सराहनीय है. इससे भटकाव खत्म होगा. समय व पैसे की बचत होगी.
घर बैठे मिली जानकारी : बी पात्रा
सम्मानित अतिथि एआरएस पब्लिक स्कूल-बीएसएल एलएच के प्राचार्य बी पात्रा ने कहा : 12वीं के बाद विद्यार्थी व उनके अभिभावक कॅरिअर व उच्च शिक्षा के लिए सोचने लगते हैं. ऐसे में प्रभात खबर का यह आयोजन सराहनीय है. घर बैठे बोकारो के विद्यार्थी व अभिभावकों को देश के उच्च शिक्षण संस्थानों की जानकारी मिल जाती है. प्रभात खबर को बधाई.