कृषि बाजार समिति के 18 दुकान-गोदाम संचालकों का आवंटन रद्द होगा. सभी संचालकों को एक सप्ताह के अंदर बकाया राशि भुगतान करने का नोटिस दिया गया है. इनपर कुल 47 लाख 15 हजार 250 रुपये पिछले एक साल से दुकान-गोदाम का किराया बकाया है. जीएसटी के साथ किराया का भुगतान का निर्देश दिया गया है. कृषि बाजार समिति के पणन सचिव राकेश कुमार सिंह ने कहा : समयावधि के अंदर किराया का भुगतान नहीं होने पर आवंटन रद्द करते हुए सर्टिफिकेट केस की कार्रवाई होगी. इसके बाद दंडाधिकारी के नेतृत्व में दुकान-गोदाम खाली कराया जायेगा.
इन संचालकों के पास एक साल से है बकाया
मेसर्स गणपति फुट प्रोडक्ट: 247800 रु, मेसर्स भीम सरिया एंड सन्स : 459313 रु, मेसर्स महावीर मार्केटिंग : 835623 रु, मेसर्स श्रीराम इंटरप्राइजेज : 202431 रु, मेसर्स केवलराम अग्रवाल : 202431 रु, मेसर्स श्रीराम कृष्ण अरुण कुमार : 348808 रु, मेसर्स महावीर मार्केटिंग : 693891 रु, मेसर्स मां शक्ति ट्रेडर्स : 130876 रु, विनायक ट्रेडिंग कंपनी : 239398 रु, श्रामराम पशुचारा भंडार : 139915 रु, शंकर भंडार : 165917 रु, मेसर्स बाबा बैजनाथ अन्न भंडार : 178680 रु, मेसर्स गणेश भंडार : 241470 रु, मेसर्स बजरंग लाल गजानंद :253842 रु, मेसर्स ओम महादेवम भंडार : 227978 रु, मेसर्स कैलाशपति भंडार : 145404.
कृषि बाजार समिति के व्यवसायी ने की केसर की ऑनलाइन ट्रेडिंग
धनबाद. फल-सब्जी के अलावा कृषि बाजार समिति में केसर की ऑन लाइन ट्रेडिंग की गयी. व्यवसायी गौरव गर्ग ने कश्मीर से 50 ग्राम केसर की ऑन लाइन ट्रेडिंग की. बाजार समिति के सचिव राकेश कुमार सिंह ने बताया कि ई नैम माध्यम से बाजार समिति के व्यवसायी फल-सब्जियों के अलावा केसर की भी ऑन लाइन ट्रेडिंग कर रहे हैं.