रांची: नामांकन के दूसरे दिन गुरुवार को नौ नामांकन पत्र बिके. कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय, बसपा के उम्मीदवार दुर्गा मुंडा, आजसू चिंतामणि गुट के प्रत्याशी चिंतामणि महतो ने गुरुवार को परचा खरीदा.
इनके अलावा एसयूसीआइ के राम लाल महतो, मो अनीसुद्दीन हैदर, सुरेंद्र लिंडा, कपिलुर्रहमान, अनंत डांग मिंज ने भी परचा खरीदा. दो दिनों में कुल 16 नामांकन पत्र बिके. समाहरणालय में काफी गहमा-गहमी थी. सुबोधकांत सहाय के प्रतिनिधि ने परचा खरीदा, जबकि दुर्गा मुंडा खुद परचा खरीदने आये थे. नामांकन और परचा खरीदने को लेकर काफी चहल-पहल रही. इनमें दो हिंदी व दो अंगरेजी की प्रति थी. वहीं कुछ ने शुल्क की जानकारी ली. नामांकन के वक्त क्या-क्या दस्तावेज देने होंगे, इस बारे में जानकारी हासिल की. ब्लॉक ए के कमरा नंबर 116 में नामांकन पत्र मिल रहे हैं. नामांकन की अंतिम तिथि 26 मार्च है.
आज नामांकन करेंगे दुर्गा : बसपा के प्रत्याशी रहे दुर्गा मुंडा ने गुरुवार को नामांकन पत्र खरीदा. वे अपने समर्थकों के साथ आये थे. श्री दुर्गा ने बताया कि 21 मार्च को वे नामांकन दर्ज करेंगे.