आत्मसमर्पण करने वालों में रांची (झारखंड) के तमाड़ निवासी सिद्धार्थ लोहरा उर्फ भीम उर्फ कृष्णा (पांच लाख का इनामी), पश्चिम सिंहभूम के छोटनागरा स्थित हाटनाबुरू निवासी फुल मुंडा उर्फ गुरुबारी (एक लाख रुपये का इनामी) और एक नाबालिग शामिल है. राउरकेला पुलिस मुख्यालय में सोमवार को एसपी अनिरुद्ध सिंह ने यह जानकारी दी.
Advertisement
पांच लाख इनामी सिद्धार्थ समेत तीन नक्सलियों का सरेंडर
चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम (झारखंड) और ओड़िशा में सक्रिय तीन लाख का इनामी सिद्धार्थ लोहरा सहित तीन नक्सलियों ने राउरकेला पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है. आत्मसमर्पण करने वालों में रांची (झारखंड) के तमाड़ निवासी सिद्धार्थ लोहरा उर्फ भीम उर्फ कृष्णा (पांच लाख का इनामी), पश्चिम सिंहभूम के छोटनागरा स्थित हाटनाबुरू निवासी फुल मुंडा उर्फ गुरुबारी […]
चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम (झारखंड) और ओड़िशा में सक्रिय तीन लाख का इनामी सिद्धार्थ लोहरा सहित तीन नक्सलियों ने राउरकेला पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है.
2005 में संगठन में शामिल हुआ था सिद्धार्थ लोहरा : एसपी ने बताया कि पांच लाख का इनामी नक्सली सिद्धार्थ लोहरा पहले अपने गांव में खेती करता था. वर्ष 2005 में कुंदन पाहन उसे जबरन संगठन में ले गया था. शुरुआत में वह पार्टी के लिए कूरियर ब्वॉय का काम कर रहा था. वर्ष 2007 में उसने सारंडा में हथियार चलाने का प्रशिक्षण लिया. इसके बाद वह झारखंड के सारंडा, कोल्हान, पोड़ाहाट, बुंडु, तमाड़ और ओड़िशा के सुंदरगढ़, देवघर, अंगुल व बौध जिले में सक्रिय था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement