23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में फैक्टरी के मैनेजर की हो गयी मौत

रांची/ मेसरा: बीआइटी मेसरा थाना क्षेत्र के बीएसएनएल ट्रेनिग सेंटर गेतलातू के मुख्य गेट के पास शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में ज्ञानंजय सिंह की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को रिम्स में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. वह गौतम ग्रीन सिटी में भाड़े पर घर लेकर अपने परिवार के साथ रहते थे. […]

रांची/ मेसरा: बीआइटी मेसरा थाना क्षेत्र के बीएसएनएल ट्रेनिग सेंटर गेतलातू के मुख्य गेट के पास शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में ज्ञानंजय सिंह की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को रिम्स में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. वह गौतम ग्रीन सिटी में भाड़े पर घर लेकर अपने परिवार के साथ रहते थे. मूल रूप से काफरपुर, थाना सरायख्वाजा, जिला जौनपुर, उत्तरप्रदेश के रहनेवाले थे.

वह गोला के ब्रह्मपुत्र मेटालिक्स लिमिटेड फैक्टरी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे.प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रांची से दवा लेकर ज्ञानंजय सिंह अपने निवास गेतलातू स्थित गौतम ग्रीन सिटी अपनी बाइक (यूपी 62एल9054) से जा रहे थे. वह जैसे ही बीएसएनएल गेट के पास पहुंचे, विपरीत दिशा से तेजी से आ रहे ट्रक( जे एच 02 ऐ डी 0550) ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.

जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये. सूचना पाकर हाइवे एंबुलेंस ने उन्हें मेदांता पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनका एक बेटा ध्रुव सिंह मनन विद्या में कक्षा आठवीं और एक बेटी उसी विद्यालय में पांचवीं की छात्रा है. ज्ञानंजय सिंह की पत्नी रीना सिंह ने बीआइटी थाना में इस संबंध में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मोटरसाइकिल और ट्रक को जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें