वह गोला के ब्रह्मपुत्र मेटालिक्स लिमिटेड फैक्टरी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे.प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रांची से दवा लेकर ज्ञानंजय सिंह अपने निवास गेतलातू स्थित गौतम ग्रीन सिटी अपनी बाइक (यूपी 62एल9054) से जा रहे थे. वह जैसे ही बीएसएनएल गेट के पास पहुंचे, विपरीत दिशा से तेजी से आ रहे ट्रक( जे एच 02 ऐ डी 0550) ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.
जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये. सूचना पाकर हाइवे एंबुलेंस ने उन्हें मेदांता पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनका एक बेटा ध्रुव सिंह मनन विद्या में कक्षा आठवीं और एक बेटी उसी विद्यालय में पांचवीं की छात्रा है. ज्ञानंजय सिंह की पत्नी रीना सिंह ने बीआइटी थाना में इस संबंध में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मोटरसाइकिल और ट्रक को जब्त कर लिया है.