– अब 27 को झारखंड के किसी भी क्षेत्र में हो सकती है मोदी की सभा
– निशिकांत दुबे ने दी जानकारी
देवघर : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की दुमका में 24 मार्च को होनेवाली रैली स्थगित कर दी गयी है. भाजपा की गोड्डा लोकसभा सीट से प्रत्याशी व सांसद निशिकांत दुबे ने बताया : नरेंद्र मोदी की रैली अब 27 मार्च को झारखंड के किसी क्षेत्र में होगी. उन्होंने एसपी राकेश बंसल पर आरोप लगाते हुए कहा कि एसपी मुझ पर मानहानि का केस दर्ज करना चाहते हैं.
2009 से मुझे 1-6 का स्कॉट मिला था. लेकिन एसपी ने चुनाव का बहाना लेकर इसे हटा दिया. मेरे पास कोई बॉडीगार्ड नहीं है. चुनाव आयोग से शिकायत की है. पार्टी डीजीपी से भी शिकायत करेगी. वह 31 मार्च को अपने बेटे के जन्मदिन के पर नामांकन दाखिल करेंगे.