18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग की शिखा सुरभि को पहला स्थान

आर्मी की एसएससी परीक्षा हजारीबाग : हजारीबाग की बेटी शिखा सुरभि ने भारतीय सेना की एसएससी (शॉर्ट सर्विस कमीशन) वीमेन (टेक)-13 परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल की है. यह जानकारी उनके पिता शैलेंद्र कुमार सिंह ने दी है. इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हजारीबाग की मेधावी छात्र रही शिखा सुरभि ने 2004 में 10वीं की […]

आर्मी की एसएससी परीक्षा

हजारीबाग : हजारीबाग की बेटी शिखा सुरभि ने भारतीय सेना की एसएससी (शॉर्ट सर्विस कमीशन) वीमेन (टेक)-13 परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल की है. यह जानकारी उनके पिता शैलेंद्र कुमार सिंह ने दी है. इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हजारीबाग की मेधावी छात्र रही शिखा सुरभि ने 2004 में 10वीं की परीक्षा पास की. उन्होंने दिल्ली के गंगा इंटरनेशनल स्कूल से 12वीं और जयपुर के जेइसीआरसी फाउंडेशन से बीटेक किया है.

शिखा ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता, शिक्षक व दोस्तों को दिया है. शिखा ने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति एवं आत्मबल पर किसी भी तरह की कामयाबी हासिल की जा सकती है. कहा कि आर्मी में नौकरी के नाम पर लोग डरते हैं.

लेकिन डरने के बजाय साहस का परिचय देना चाहिए. पढ़ाई के साथ शिखा खेलकूद में दिलचस्पी रखती है. उसने कुश्ती व कबड्डी खेल में राष्ट्रीय खिताब जीता है. शिखा सुरभि के पिता शैलेंद्र कुमार सिंह एलआइसी के अभिकर्ता हैं, जबकि मां किरण सिंह इंदिरा गांधी स्कूल में शिक्षिका हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें