बुंडू: बुंडू अनुमंडल पुलिस टीम ने रविवार को तमाड़ के सरलौंगा गांव के समीप छापामारी कर पीएलएफआइ के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया. इनमें सैनाथ सिंह मुंडा (गांगो, तमाड़) व भीम मुंडा (रूगड़ी, तमाड़) शामिल हैं. इनके पास से एक लोडेड नाइन एमएम पिस्टल, एक लोडेड देशी पिस्टल, 11 गोली, मोबाइल व मोटरसाइकिल बरामद किया गया. यह जानकारी सोमवार को बुंडू डीएसपी कार्यालय में एएसपी अभियान आरसी मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. दोनों ने पुलिस के समक्ष कई घटनाअों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. छापेमारी में एसएसबी अनगड़ा के पुअनि विकास त्यागी, आरक्षी जितेंद्र कुमार, कृष्ण मोहन, सुरेश उरांव, सुरेंद्र पासवान, एसएसबी डुंगरडीह के सशस्त्र बल शामिल थे. प्रेस कांफ्रेंस में डीएसपी बुंडू केवी रमण, एसएसबी 26 बटालियन के डिप्टी कमांडेेंट अनुज कुमार, सीआरपीएफ 133 बटालियन के सहायक कमांडेंट दिलीप कुमार सिंह, तमाड़ थानेदार जितेंद्र कुमार रमण उपस्थित थे.
सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिली थी कि उक्त दोनों उग्रवादी एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल से पुंडिदीरी से सौरलोंगा की ओर जा रहे हैं. इस सूचना के आधार पर छापामारी दल ने सौरलोंगा के समीप घेराबंदी कर तलाशी शुरू की. इसी क्रम में दोनों को हथियार के साथ पकड़ा गया.
रांची व बोकारो के थाने में मामला है दर्ज
गिरफ्तार उग्रवादियों का आपराधिक इतिहास रहा है. इन पर रांची के धुर्वा थाना, तमाड़ थाना व बोकारो जिले के महुआटांड़ थाना में मामला दर्ज है. जिनमें दोनों फरार चल रहे थे.
पीएलएफआइ के नाम पर लेवी लेनेवाला गिरफ्तार
मेसरा. बीआइटी पुलिस ने सोमवार को संजय उरांव को 30 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया. वह लोहरदगा जिला के गजनी गांव का रहनेवाला है. थाना प्रभारी पप्पू शर्मा ने बताया कि संजय उरांव ने चुटु गांव के ईंट भट्ठा मालिक जुबेर अंसारी से पीएलएफआइ के नाम पर एक लाख रुपये लेवी की मांग की थी. समय व स्थान तय होने के बाद संजय लेवी का पैसा लेने आया. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस उसे पकड़ने की ताक में लग गयी. जैसे ही वह भट्ठा मालिक से पैसा लेकर निकला, पुलिस ने चुटू गांव के करीब बन रहे रिंग रोड के पास उसे धर दबोचा. उसके पास से लेवी के नाम पर लिया गया 30 हजार रुपये, मोबाइल व बाइक जब्त किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि चान्हो थाना क्षेत्र के सिलागाईं निवासी देव नारायण उरांव के कहने पर वह लेवी लेने आया था.