हजारीबाग, झारखंड: झारखंड की हजारीबाग लोकसभा सीट से ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) उम्मीदवार लोकनाथ महतो ने आज आरोप लगाया कि भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने जानबूझकर अपने बेटे जयंत सिन्हा के लिए इस वजह से अपनी सीट छोडी क्योंकि वह मतदाताओं से किए गए वादे पूरे करने में नाकाम रहे हैं.
महतो ने आरोप लगाया, ‘‘अपने बेटे जयंत के लिए सिन्हा द्वारा अपनी सीट छोडने का कारण कुछ और नहीं बल्कि संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से किए गए वादे पूरे कर पाने में उनकी नाकामी है.’’
भाजपा के टिकट पर तीन दफा विधायक चुने जा चुके महतो पिछले साल आजसू में शामिल हुए थे. बताया जाता है कि सिन्हा से मतभेद के कारण महतो ने भाजपा छोडी थी. दूसरी ओर, भाकपा के राज्य सचिव और हजारीबाग लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा पर आरोप लगाया कि जयंत सिन्हा को चुनाव मैदान में उतारकर वह ‘‘वंशवादी राजनीति’’ कर रही है.