17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : सुरक्षा के लिए नाबालिग किशोरी ने किया 100 नंबर डायल, पुलिस ने ही लूट ली अस्मत !

100 नंबर पर डायल करना एक नाबालिग लड़की के लिए भारी पड़ गया. जिस पुलिस से वह सुरक्षा की उम्मीद लगायी थी, आरोप है कि उसी ने उसकी अस्मत लूट ली. अब मामले को रफा-दफा करने का दबाव दिया जा रहा है. मामला भूली ओपी का है. सिटी एसपी ने डीएसपी को दिया जांच का […]

100 नंबर पर डायल करना एक नाबालिग लड़की के लिए भारी पड़ गया. जिस पुलिस से वह सुरक्षा की उम्मीद लगायी थी, आरोप है कि उसी ने उसकी अस्मत लूट ली. अब मामले को रफा-दफा करने का दबाव दिया जा रहा है. मामला भूली ओपी का है.
सिटी एसपी ने डीएसपी को दिया जांच का जिम्मा, 72 घंटे में मांगी रिपोर्ट, महिला थानेदार भी जांच में करेंगी सहयोग
धनबाद : 15 साल की एक स्थानीय किशोरी ने भूली ओपी प्रभारी अरविंद कुमार पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. लड़की ने मंगलवार को सिटी एसपी अंशुमान कुमार को आवेदन दिया और न्याय की गुहार लगायी है. सिटी एसपी ने डीएसपी (लॉ एंड अॉर्डर) धीरेंद्र नारायण बंका को मामले की जांच कर 72 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है. साथ ही महिला थाना प्रभारी अगुस्टीना लकड़ा को जांच में डीएसपी के साथ अटैच किया गया है. अरविंद कुमार 2012 बैच के दारोगा हैं. एसटीएफ से बदल कर धनबाद आये हैं. इससे पहले वह बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी थे. मूलत: पलामू जिले के रहनेवाले हैं.
थाना से घर ले जाकर किया मुंह काला
नाबालिग ने कहा : मैंने अपने मोबाइल से एक लड़के की शिकायत के लिए 100 नंबर पर कॉल किया था. ओपी प्रभारी अरविंद कुमार ने मुझे कॉल कर थाना बुलाया. मैं एक बच्ची के साथ 29 अप्रैल को अपराह्न साढ़े तीन बजे थाना पहुंची. ओपी प्रभारी मुझे ओपी से सटे अपने घर ले गये. वहां कमरा बंद कर दुष्कर्म किया. विरोध करने व चिल्लाने पर धमकी दी कि तुम लोगों को मुकदमे में फंसा देंगे. वह अपने घर पहुंची व परिजनों को घटना के बारे में बताया. परिजनों के कहने पर मैं शिकायत करने धनबाद पहुंची हूं.
बना रहे दबाव: सिटी एसपी के कार्यालय में पीड़िता अपने एक परिचित व्यक्ति के साथ पहुंची थीं.उक्त व्यक्ति का कहना है कि बड़ा बाबू (ओपी प्रभारी) व उनके लोग लगातार फोन कर दबाव देे रहे हैं. धमकी दी जा रही है. मामले को सलटाने को कहा जा रहा है. बड़ा बाबू ने गलत किया है. क्या गरीब की इज्जत नहीं है? बड़ा बाबू ने तो लड़की को फोन कर व्हाट्स एप पर फोटो डालने का कहा. घर बुला कर गलत किया. बड़ा बाबू जिस नंबर से लगातार फोन कर रहे हैं, वह उन्होंने दूसरे के नाम पर ले रखा है. बड़ा बाबू ने गलत किया है. हम चुप नहीं रहेंगे. जांच जैसे हो, कार्रवाई होनी चाहिए. लड़की के पिता कोयला चुन कर जीवन-बसर करते हैं.
नाबालिग ने भूली ओपी प्रभारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये हैं. मामले को गंभीरता को देखते हुए डीएसपी के साथ महिला थानेदार को भी जांच में लगाया गया है. जांच में आये तथ्य के आलोक में कार्रवाई की जायेगी.
अंशुमान कुमार, सिटी एसपी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें