कांके: कांके थाना से सटे महावीर मंदिर के पुजारी घनश्याम पांडेय व उनकी पत्नी अरुणा देवी द्वारा अपनी गर्भवती बहू कोमल पांडेय (23 वर्ष) को केरोसिन छिड़क कर जलाने का मामला प्रकाश में आया है.
80 प्रतिशत झुलस चुकी महिला को रिम्स में भरती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. कोमल ने बरियातू पुलिस के समक्ष बयान दिया है, जिसमें उसने कहा है कि दहेज की खातिर उसके शरीर में आग लगा दी गयी है.
महिला कोलकाता निवासी राजेंद्र पांडेय की पुत्री है. घटना 11 मार्च को सुबह नौ बजे की है. कोमल ने अपने बयान में कहा है कि अक्तूबर 2013 से उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा है. सास, ससुर के साथ पति आशीष पांडेय हमेशा उसके साथ मारपीट किया करते थे. ससुरालवाले हमेशा घर से पैसे की मांग करने को कहते थे. मना करने पर मारपीट करते थे. कोमल के अनुसार आग लगाने के बाद उसके ससुर ने ही उसे रिम्स में भरती कराया. इधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है.