रांची: झामुमो ने दुमका, राजमहल और गिरिडीह से अपने प्रत्याशियों के नामों का औपचारिक एलान कर दिया है. पार्टी जमशेदपुर पर अभी तक कोई फैसला नहीं ले पायी है. झामुमो के बरियातू स्थित कार्यालय में पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य व विनोद पांडेय ने बताया : दुमका से शिबू सोरेन, राजमहल से विजय हांसदा और गिरिडीह से जगरनाथ महतो चुनाव लड़ेंगे.
शिबू सोरेन दुमका से सांसद हैं. जगरनाथ महतो डुमरी के विधायक हैं. वहीं विजय हांसदा राजमहल के पूर्व सांसद थामस हांसदा के पुत्र हैं. वह पहली बार राजनीति के मैदान में उतरे हैं. हाल ही में वह कांग्रेस छोड़ झामुमो में शामिल हो गये थे.
जमशेदपुर के लिए होगी बैठक
श्री भट्टाचार्य ने बताया : जमशेदपुर से कौन प्रत्याशी होगा, इसकी घोषणा दो-तीन दिनों में हो जायेगी. यहां से कई प्रत्याशी हैं, जिनके नामों पर चर्चा चल रही है. विनोद पांडेय ने बताया : जिला समिति व कार्यकर्ताओं से राय ली जा रही है. जमशेदपुर के सभी प्रमुख नेताओं को रांची बुलाया गया है. उनके साथ बैठक होगी. इसके बाद प्रत्याशी की घोषणा कर दी जायेगी.