रांची: झारखंड सरकार ने 10 वर्ष की अवधि वाले झारखंड के शेयर (सिक्युरिटी) बेचने का निर्णय लिया है. 500 करोड़ की सिक्युरिटी बेचने का निर्णय सरकार की वार्षिक योजना 2013-14 को सपोर्ट करने के लिए लिया गया है. राज्य सरकार ने इसके लिए केंद्र से अनुमति भी ले ली है.
झारखंड के सरकारी स्टॉक (सिक्युरिटीज) रिजर्व बैंक के माध्यम से बेचे जायेंगे. इसके लिए रिजर्व बैंक के मुंबई कार्यालय में मंगलवार 11 मार्च को बिडिंग कर डाक (ऑक्शन) की विधि अपनायी जायेगी.
10 प्रतिशत हिस्से की बिक्री होगी: सरकार के ये शेयर 500 करोड़ रुपये तक की अंकित राशि तक बेची जायेगी, जो कुल शेयर का 10 प्रतिशत हिस्सा है. यह किसी योग्य व्यक्ति, संस्थान को दिये जायेंगे.
सिंगल बिड पर एक प्रतिशत तक के शेयर बेचे जायेंगे. रिजर्व बैंक की कोर बैंकिंग सोल्यूशन (ई-कुबेर) व्यवस्था के तहत सुबह 10.30 बजे से 11.30 बजे तक बिडिंग की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. इसी दिन देर शाम तक बिड में भाग लेनेवाले व्यक्तियों के नाम भी प्रदर्शित कर दिये जायेंगे. सफल बिडिंग करनेवालों को शेयर खरीदने के लिए 12 मार्च को भुगतान करना होगा. सफल बोली लगानेवाले व्यक्ति अथवा संस्थान को बैंकर्स चेक, पे-ऑर्डर, डिमांड ड्राफ्ट अथवा नकद राशि से रिजर्व बैंक के मुंबई और पटना कार्यालय में भुगतान करना होगा.