रांची: रांची के मौसम में अचनाक बदलाव देखा गया सुबह की कड़क धूप के बाद शाम में अचानक झमाझम बारिश होने लगी. हालांकि मौसम विभाग ने बारिश की आशंका पहले ही जतायी थी मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया था. बुधवार को बारिश होने की संभावना भी जतायी थी.
कल भी मौसम विभाग के अनुसार बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना जतायी है. लेकिन 14 मार्च के बाद धीरे – धीरे बादल साफ होंगे और धूप खिलेगी
वसंत ऋतु में मौसम का यह उतार-चढ़ाव आम तौर पर नहीं देखने को मिलता है, पर इस वर्ष होली तक यह उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है. सेटेलाइट तसवीरों के आधार पर जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, होली के बाद बारिश हो सकती है. हालांकि, पल-पल बदलते मौसम के मिजाज में बदलाव संभव है. सोमवार को रांची का अधिकतम तापमान 25.4 और न्यूनतम तापमान 13.6 रिकॉर्ड किया गया.