बरही : ओल्ड जीटी रोड पर टेंपो व सिटी राइड में हुई भिड़ंत
बरही : हजारीबाग जिले के बरही प्रखंड स्थित ओल्ड जीटी रोड पर सामंतो पेट्रोल पंप के समीप टेंपो व सिटी राइड की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी. एक शिक्षक सहित चार लोग घायल हुए. करियातपुर निवासी विनोद केसरी (40) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. कोनरा निवासी मो परवेज (20) की मौत बरही अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान हुई.
वहीं गंभीर रूप से घायल कोनरा निवासी मो सुलेमान (20) की मौत रांची रिम्स ले जाने के क्रम में रामगढ़ के समीप हो गयी. वहीं बेबी देवी (ग्राम करियातपुर), डोली कुमारी (बरहीडीह), मुन्नी कुमारी (करियातपुर) व करियातपुर राजकीय विद्यालय के शिक्षक चंद्रशेखर भगत घायल हो गये. घायलों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दुर्घटना में टेंपो दो हिस्से में टूट गया. टेंपो पर सवार लोग बरही से करियातपुर की तरफ जा रहे थे.
दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने वहां रोड जाम किया. अंचल के कर्मचारी और पुलिस अधिकारियों के पहुंचने के बाद जाम हटाया गया. प्रशासन ने मृतक के आश्रितों को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत अनुदान देने की घोषणा की. विनोद केसरी के आश्रितों को तत्काल 10 हजार रुपये दिये गये. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.