सोशल मीडिया पर सूचनाओं का अादान-प्रदान तो हुआ ही, इसने अफवाहों का बाजार भी गर्म कर दिया. सही और गलत सूचनाओं ने लोगों को संशय की स्थिति में पहुंचा दिया. लोग अपने परिचितों का हाल मालूम करने लगे. सबको बच्चों के स्कूल से लौटने की फिक्र सताने लगी. इस दौरान रांची के मेन रोड की घटना बताते हुए वाट्स एप ग्रुपों पर पुराने और भड़काऊ वीडियो भी वायरल हुये. घटना की गलत रिपोर्ट लोगों के फोन पर घूमने लगी. उकसाने वाले मैसेज भी किये गये. इससे लोगों में भय और घबराहट होने लगी.
पर जैसे-जैसे समय बीता, हालात सुधरने लगे. परिचितों से फोन पर लोगों ने सही जानकारी ली. बाद में सोशल मीडिया पर भी चीजें दुरुस्त होने लगी. तीन बजे तक मेन रोड की वास्तविक तसवीरें और हालात भी वाट्स एप ग्रुपों पर चलने लगे. मेन रोड में आवागमन शुरू किये जाने की खबर वाट्स एप वीडियो और फेसबुक लाइव के जरिये तेजी से फैली. शाम पांच बजे तक मेन रोड और सोशल मीडिया दोनों पर माहौल नाॅर्मल हो चुका था. सोशल पर चलनेवाले पूरे घटनाक्रम में अच्छी बात यह रही कि तेजी से वायरल हुई गलत और उकसाने वाले वीडियो और मैसेज को देखने के बावजूद लोगों ने सही और गलत की परख की. सोशल मीडिया पर भाईचारगी बनाये रखने के पक्षधर लोगों की काफी तादाद रही. ज्यादातर ग्रुपों में गलत और उकसाने वाले वीडियो और मैसेज भेजनेवालों की खिंचाई भी की गयी.