कोडरमा : भाकपा माले की परिवर्तन रैली रविवार को है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रैली को माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, राज्य सचिव जनार्दन पासवान, पोलित ब्यूरो सदस्य डीपी बक्शी, बगोदर के विधायक विनोद सिंह, केंद्रीय कमेटी सदस्य सह कोडरमा जिला प्रभारी अनंत प्रसाद गुप्ता, लोकसभा प्रत्याशी राजकुमार यादव, श्याम देव यादव सहित कई वक्ता संबोधित करेंगे. रैली की शुरुआत दोपहर एक बजे होगी.
माले ने की है पूरी तैयारी : रैली में भीड़ जुटाने के लिए माले ने पूरी तैयारी की है.
जिला सचिव प्रेम प्रकाश, ईश्वरी राणा, संदीप कुमार, नागेश्वर प्रसाद, जय प्रकाश वर्मा, चरणजीत सिंह, धीरज यादव, अजय पांडेय, लक्ष्मण मंडल, तुलसी राणा सहित कई नेताओं के नेतृत्व में कोडरमा में दीवार लेखन व नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. सभी प्रखंडों में अभियान चलाया गया. मौके पर संजय यादव, विनोद पांडेय, राजेंद्र मेहता, बबन मेहता, बाबूलाल यादव, राजू यादव, संतोष मेहता, तालेबर दास, संजय पासवान आदि मौजूद थे.