उन्हें लोअर बाजार थाना में रखा गया था, बाद में दोनों को गोंदा थाना ले जाया गया. उनसे वरीय अधिकारियों सहित कई पुलिस पदाधिकारियों ने अपने स्तर से पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि आवश्यकता पड़ी, तो उद्योगपति से भी अपराधियों की पहचान करायी जायेगी़ अपराधियों की बोली व कद-काठी से उद्योगपति अपराधियाें को पहचान लेंगे़ हालांकि पहचान परेड गुप्त तरीके करायी जायेगी़ हिरासत में लिये गये दोनों अपराधियों से पुख्ता सबूत मिलने की संभावना है़.
इधर, बताया जा रहा है कि हिरासत में लिये गये दोनों अपराधी शुक्रवार को भी उद्योगपति के घर के पास पहुंचे थे. सीसीटीवी में उद्योगपति अरुण छावछरिया ने उन्हें देखा. बाद में अपराधी एसएस मेमोरियल कॉलेज के पास पहुंचे, जहां से उन्हें हिरासत में लिया गया. गौरतलब है कि बुधवार तड़के तीन बजे रॉड व चाकू से लैस पांच-छह अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था़