बीटेक छात्रा के मामले को सीबीआइ में भेजने के लिए जरूरी कागजी कार्रवाई रांची पुलिस ने पूरी की थी. गृह मंत्रालय का पत्र मिलने के बाद गृह विभाग ने दुबारा रांची पुलिस को निर्देश दिया कि कागजी कार्रवाई पूरी कर दें.
रांची पुलिस ने सभी तरह की कागजी कार्रवाई पूरी कर गृह विभाग को भेज दिया है और गृह विभाग ने अपनी अनुशंसा दुबारा गृह मंत्रालय को भेजी है. इस बीच पुलिस मुख्यालय ने इस मामले की जांच का जिम्मा सीआइडी को दे दिया है. उल्लेखनीय है कि बीटेक छात्रा के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. घटना के बाद रांची पुलिस के अलावा सीआइडी की एक टीम को भी जांच में लगाया गया था. राज्य के डीजीपी व एडीजी सीआइडी भी घटनास्थल पर गये थे और मामले का जल्द खुलासा करने की बात कही थी.