23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता: सुरेंद्र की गला रेत कर की गयी थी हत्या , आरोपी को भेजा गया जेल

बुढ़मू: थाना क्षेत्र के करंबा में 18 अक्तूबर 2016 को हुए हत्याकांड का बुढ़मू पुलिस ने उदभेदन कर लिया है. मामले में करंबा निवासी दिवाकर यादव उर्फ गुड्डू को उसके पैतृक आवास करंबा से हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि सुरेंद्र यादव की […]

बुढ़मू: थाना क्षेत्र के करंबा में 18 अक्तूबर 2016 को हुए हत्याकांड का बुढ़मू पुलिस ने उदभेदन कर लिया है. मामले में करंबा निवासी दिवाकर यादव उर्फ गुड्डू को उसके पैतृक आवास करंबा से हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि सुरेंद्र यादव की हत्या का मुख्य आरोपी अपने घर आया हुआ है. सूचना के आधार पर थाना प्रभारी राकेश रंजन ने एक टीम गठित की और आरोपी दिवाकर को उसके घर से हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

उसके पास से पुलिस ने लोडेड बंदूक व कारतूस, बजाज मोटरसाइकिल (जेएच 01 बीक्यू), तीन एटीएम कार्ड और दो मोबाइल फोन बरामद किया है. छापामारी के लिए गठित टीम में देवनंदन तिवारी, कृष्णाराम प्रजापति, अजीत उरांव, श्याम मुंडा, रिझा उरांव व राजकुमार प्रसाद शामिल थे.

क्या थी घटना : अपराधियों ने करंबा निवासी सुरेंद्र यादव को 18 अक्तूबर 2016 को अहले सुबह उसके घर से फोन के माध्यम से बाहर बुला कर कुछ दूरी पर ले जाकर गला रेत कर हत्या कर दी थी. जांच में पता चला की मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने के प्रयास में सुरेंद्र की हत्या की गयी. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मनरेगा के तहत 2013-14 में लगभग 1.18 लाख की लागत से करंबा निवासी बुधन गंझू के नाम से कुआं स्वीकृत हुआ था, जो सिर्फ कागज पर वह बन कर तैयार हो गया. जब मामले को ग्रामीणों ने जाना, तो उन्होंने इस मामले की जानकारी जिला के अधिकारियों को देने पर विमर्श किया. सुरेंद्र यादव, उदित यादव व राजकिशोर यादव ने मामले को जिला तक गये. इसी बात से खिन्न होकर सुरेंद्र यादव की हत्या दिवाकर ने कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें