10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनील महतो हत्याकांड में संलिप्त था, नक्सली दीपंकर ने पत्नी के साथ बंगाल में किया सरेंडर

घाटशिला: हार्डकोर नक्सली मढ़ीराम सिंह सरदार उर्फ दीपंकर ने बुधवार को अपनी पत्नी व नक्सली कविता सिंह सरदार के साथ बंगाल पुलिस के समक्ष सरेंडर किया. चार मार्च 2007 को बाघुड़िया में सांसद सुनील महतो की हत्या और 30 अगस्त 2008 को बुरुडीह में 11 जवानों की हत्या में दीपंकर संलिप्त था. मदन महतो स्क्वाॅयड […]

घाटशिला: हार्डकोर नक्सली मढ़ीराम सिंह सरदार उर्फ दीपंकर ने बुधवार को अपनी पत्नी व नक्सली कविता सिंह सरदार के साथ बंगाल पुलिस के समक्ष सरेंडर किया. चार मार्च 2007 को बाघुड़िया में सांसद सुनील महतो की हत्या और 30 अगस्त 2008 को बुरुडीह में 11 जवानों की हत्या में दीपंकर संलिप्त था.

मदन महतो स्क्वाॅयड का मुख्य हार्डकोर नक्सली ने बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आइजी (पश्चिमांचल) राजीव मिश्र, डीआइजी वास्तव वैद्य, एसपी भारती घोष के समक्ष सिंगल बैरल बंदूक और 12 राउंड गोली के साथ आत्मसमर्पण किया.


आइजी ने बताया कि नक्सली मढ़ीराम सिंह सरदार और कविता सिंह सरदार का घर बेलपहाड़ी थानांतर्गत बांसपहाड़ी में हैं. दोनों के खिलाफ झारखंड और बंगाल के विभिन्न थानों में करीब 47 अापराधिक मामले दर्ज हैं. मुढ़ीराम सिंह सरदार संगठन में दीपंकर, दीपक, प्रदीप, अग्नि, प्रलय आदि नाम से जाना जाता था. दीपंकर का कार्य क्षेत्र झारखंड का घाटशिला व गालूडीह था. वर्ष 2006 में वह गालूडीह क्षेत्र की नक्सली गतिविधि से जुड़ा. झारखंड और बंगाल में वह दीपंकर और प्रदीप के नाम से जाना जाता था. उसके खिलाफ भाकपा नेता सुधीर सिंह की हत्या मामले उसके खिलाफ केस दर्ज है. रवि कर, आनंदमयी कर समेत कई भाकपा नेताओं की हत्या में वह शामिल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें