9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादी श्याम पाहन को रिमांड पर लेने कल हरियाणा जायेगी पुलिस

रांची/खूंटी : हरियाणा में विगत 26 फरवरी को गिरफ्तार माओवादी सबजोनल कमांडर श्याम पाहन को खूंटी जिला पुलिस रिमांड पर लेगी. कानूनी प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया गया है. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि संभावना है कि 21 मार्च को जिला पुलिस का एक दल (अड़की थानेदार हरिदेव प्रसाद एवं पुलिस बल) […]

रांची/खूंटी : हरियाणा में विगत 26 फरवरी को गिरफ्तार माओवादी सबजोनल कमांडर श्याम पाहन को खूंटी जिला पुलिस रिमांड पर लेगी. कानूनी प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया गया है. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि संभावना है कि 21 मार्च को जिला पुलिस का एक दल (अड़की थानेदार हरिदेव प्रसाद एवं पुलिस बल) श्याम पाहन को रिमांड पर लेने के लिए हरियाणा रवाना होगा. श्याम पाहन नक्सली कुंदन पाहन का सगा भाई है और उस पर पुलिस ने पांच लाख का इनाम घोषित कर रखा है.
विदित हो कि जिला पुलिस की सूचना पर श्याम को हरियाणा के कोटरा थाना पुलिस ने एक पॉल्ट्री फॉर्म से गिरफ्तार किया था. उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद की है. गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर एसपी के निर्देश पर 26 फरवरी को एसडीपीओ रणवीर सिंह एवं अड़की थानेदार हरिदेव प्रसाद हरियाणा के विलासपुर (यमुना नगर जिला) गये थे. पर विलासपुर एसडीजेएम कोर्ट ने श्याम पाहन को कोटरा पुलिस को पूछताछ के लिए 12 दिनों की न्यायिक हिरासत में दे दिया था. कोटरा थाना में श्याम पाहन के खिलाफ (कांड संख्या 35/17) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. जिला पुलिस ने संबंधित थाने को साक्ष्य के तौर पर खूंटी जिले में 30 व सरायकेला एवं रांची जिले के तीन-तीन संगीन अापराधिक कांडों में आरोपी व वांटेड होने के दस्तावेज भी सौंपे हैं.
एक भाई ने पूर्व में किया है सरेंडर : माओवादी कुंदन व श्याम पाहन के सगे भाई डिंबा पाहन झारखंड सरकार के सरेंडर पॉलिसी के तहत विगत सात जनवरी को जिला पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें