14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहल: पुलिस मुख्यालय ने सरकार के पास भेजा प्रस्ताव, 12 नक्सलियों व उग्रवादियों पर इनाम की घोषणा की जायेगी

रांची: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी, टीपीसी, जेजेएमपी व जेपीसी के 12 नक्सलियों-उग्रवादियों पर एक करोड़ रुपये इनाम की घोषणा जल्द होगी. इसमें भाकपा माओवादी के सात, जेजेएमपी के दो, टीपीसी के दो और जेपीसी के एक उग्रवादी शामिल हैं. पुलिस मुख्यालय ने इससे संबंधित प्रस्ताव सरकार को भेजा है. प्रस्ताव के मुताबिक, गिरिडीह निवासी […]

रांची: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी, टीपीसी, जेजेएमपी व जेपीसी के 12 नक्सलियों-उग्रवादियों पर एक करोड़ रुपये इनाम की घोषणा जल्द होगी. इसमें भाकपा माओवादी के सात, जेजेएमपी के दो, टीपीसी के दो और जेपीसी के एक उग्रवादी शामिल हैं. पुलिस मुख्यालय ने इससे संबंधित प्रस्ताव सरकार को भेजा है. प्रस्ताव के मुताबिक, गिरिडीह निवासी भाकपा माओवादी के स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य अजय महतो उर्फ अजय पर 25 लाख रुपये के इनाम की अनुशंसा की गयी है. अजय के खिलाफ कुल 42 मामले दर्ज हैं. लोहरदगा जिला निवासी जेजेएमपी के उग्रवादी मंजीत साहू पर 15 लाख रुपये इनाम की घोषणा की गयी है. उसके खिलाफ कुल नौ मामले दर्ज हैं.

भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर नेमचंद महतो और सुभाष यादव पर 10-10 लाख रुपये इनाम की अनुशंसा की गयी है. दोनों के खिलाफ क्रमश: 12 और आठ मामले दर्ज हैं. शेष आठ नक्सली और उग्रवादी अपने संगठन में सबजोनल कमांडर हैं. पद के अनुसार, सभी के खिलाफ पांच-पांच लाख रुपये इनाम की घोषणा करने का प्रस्ताव भेजा गया है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 में सरकार ने एक आदेश जारी किया था. जिसके मुताबिक, 200 नक्सलियों-उग्रवादियों के खिलाफ इनाम की घोषणा की जा सकती है. अभी राज्य के 166 नक्सलियों-उग्रवादियों पर इनाम की घोषणा है. अपनी अनुशंसा में पुलिस मुख्यालय ने लिखा है कि जिन 12 के खिलाफ इनाम की घोषणा होनी है, उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है. उनके डर से कोई भी पुलिस को सूचना नहीं देना चाहता, इसलिए पुरस्कार की घोषणा की जाये, ताकि इससे प्रोत्साहित होकर लोग पुलिस की मदद कर सकें.

नाम संगठन इनाम की राशि

अजय उर्फ टाइगर भाकपा माओवादी 25 लाख

मंजीत साहू उर्फ मंजीत जी जेजेएमपी 15 लाख

नेमचंद महतो उर्फ साकेत उर्फ मास्टर भाकपा माओवादी 10 लाख

सुभाष यादव उर्फ दरोगी यादव भाकपा माओवादी 10 लाख

सिद्धू दा उर्फ सिद्धू कोड़ा उर्फ मुंशी भाकपा माओवादी 05 लाख

दशरथ उरांव उर्फ रोशन जी टीपीसी 05 लाख

दशरथ यादव उर्फ दिनेश जी जेपीसी 05 लाख

बीरबल उरांव उर्फ सुशील जेजेएमपी 05 लाख

गोपाल गंझु उर्फ वासुदेव टीपीसी 05 लाख

देवीलाल मरांडी उर्फ जोसेफ भाकपा माओवादी 05 लाख

पीसी दी भाकपा माओवादी 05 लाख

राहुल देहरी भाकपा माओवादी 05 लाख

12 नक्सलियों पर इनाम के लिए अनुशंसा भेजेगी बोकारो पुलिस

रांची/बोकारो. बोकारो जिले की पुलिस भाकपा माओवादी के 12 नक्सलियों के खिलाफ इनाम की अनुशंसा सरकार से करेगी. सभी 12 नक्सलियों की सूची तैयार कर ली गयी है. सूची में दस्ता सदस्य से लेकर जोनल कमांडर तक के नक्सली शामिल हैं. सूची में शामिल नक्सली विभिन्न घटनाओं में शामिल रहे हैं और पुलिस उनके खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई कर चुकी है. इसके अलावा बोकारो पुलिस ने फरार चल रहे 67 नक्सलियों की सूची भी तैयार की है. इनके बारे में पुलिस विस्तृत जानकारी जुटा रही है, ताकि इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा सके.

सूची में इन 12 नक्सलियों के हैं नाम

विजय दा उर्फ विजय रविदास, अविनाश हेंब्रम, शिबू मांझी, छोटू मांझी उर्फ सहदेव, कुंवर मांझी, बिहारी मांझी, मंगरा मांझी, साहेब राम मांझी, विजय मरांडी, वीणा मंझियाइन, सबिता कुमारी व सुनीता दी उर्फ कौशल्या.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें