Advertisement
इडी ने शुरू की डीजीएन कंपनी के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग की जांच
पुलिस ने इडी को उपलब्ध कराया डीजीएन कंपनी की संपत्ति का ब्योरा रांची : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने डीजीएन कंपनी के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग की जांच शुरू कर दी है. जांच में अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित किये जाने संबंधी साक्ष्य मिलने पर इडी डीजीएन कंपनी की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई करेगी. जांच शुरू […]
पुलिस ने इडी को उपलब्ध कराया डीजीएन कंपनी की संपत्ति का ब्योरा
रांची : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने डीजीएन कंपनी के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग की जांच शुरू कर दी है. जांच में अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित किये जाने संबंधी साक्ष्य मिलने पर इडी डीजीएन कंपनी की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई करेगी. जांच शुरू किये जाने की जानकारी इडी के अधिकारियों ने रांची पुलिस को दी है.
उल्लेखनीय है कि पूर्व में इडी ने डीजीएन कंपनी द्वारा करोड़ों की ठगी से संबंधित मामले की जांच करने के लिए पुलिस के पास पत्र भेजा था. पुलिस की ओर से कंपनी के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की प्रति और अन्य दस्तावेज इडी को सौंपे गये थे. कुछ दिन पूर्व इडी के अधिकारियों ने पुलिस से कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ न्यायालय में दायर चार्जशीट और कंपनी द्वारा अर्जित संपत्ति का ब्योरा मांगा था. पुलिस ने संपत्ति का ब्योरा और चार्जशीट की प्रति इडी को उपलब्ध करा दी है.
पुलिस ने इडी के अधिकारियों को बताया कि कंपनी के कुछ अधिकारियों का फ्लैट बरियातू में है़ जबकि पलामू में जमीन के अलावा झारखंड और इसके बाहर विभिन्न स्थानों पर उनके नाम पर संपत्ति भी है. इसके अलावा डीजीएन कंपनी के अधीन भी कई कंपनियां हैं, जिनमें अबाउट डीजीएन ग्रुप ऑफ कंपनीज, विजन-मिशन, डीजीएन ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड, डीजीएन कमोडिटिस एंड इक्विटी, डीजीएन स्कूल, डीजीएन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, विद्या मंदिर क्लासेस, डीजीएन लाइफ साइंस, डीजीएन इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम शामिल हैं.
पिछले साल कंपनी पर दर्ज हुआ था केस
कंपनी के खिलाफ गत वर्ष जुलाई माह में लालपुर थाना में केस दर्ज हुआ था. कंपनी का कार्यालय लालपुर थाना क्षेत्र में था, जिसे पुलिस पूर्व में सील कर चुकी है. कंपनी पर करीब दो सौ करोड़ रुपये ठगी का आरोप था. पुलिस ने अनुसंधान के दौरान पाया कि डीजीएन के कुल 15328 ग्राहक थे.
जिनसे 125 करोड़ 87 लाख 62 हजार रुपये निवेश के नाम पर कंपनी द्वारा एकत्रित किये गये थे. कंपनी में निवेश करनेवाले 7121 लोगों को निर्धारित ब्याज के साथ 78 करोड़ 77 लाख 33 हजार रुपये वापस किये जा चुके हैं. ग्राहकों की कुल 46 करोड़ 77 लाख 94 हजार रुपये अब भी कंपनी के पास है. कंपनी को ग्राहकों को ब्याज सहित 88 करोड़ 45 हजार 82 रुपये का भुगतान करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement