Advertisement
नक्सलियों की जमानत रद्द होगी
रांची : रांची जिले में सक्रिय वैसे उग्रवादी और नक्सली, जो वर्तमान में जमानत पर हैं, पुलिस उनकी जमानत रद्द कराने के लिए प्रस्ताव तैयार कर रही है. पुलिस का प्रयास है कि किसी नक्सली या उग्रवादी के जमानत पर रहने से विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो. जमानत रद्द करने की दिशा में प्रस्ताव […]
रांची : रांची जिले में सक्रिय वैसे उग्रवादी और नक्सली, जो वर्तमान में जमानत पर हैं, पुलिस उनकी जमानत रद्द कराने के लिए प्रस्ताव तैयार कर रही है. पुलिस का प्रयास है कि किसी नक्सली या उग्रवादी के जमानत पर रहने से विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो.
जमानत रद्द करने की दिशा में प्रस्ताव रांची एसएसपी के निर्देश पर तैयार किया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार पिछले वर्ष के अलावा पूर्व के वर्षों में कई नक्सली और उग्रवादी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जिनमें कुछ लोग वर्तमान में बाहर हैं. जमानत पर बाहर निकले कुछ उग्रवादियों की गतिविधियां संदिग्ध होने की जानकारी मिली है. इसलिए इस दिशा में कार्रवाई आवश्यक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement