Advertisement
इच्छिता की आत्महत्या की वजह कोई दूसरा : मनीष
रांची: लालपुर थाना क्षेत्र के नगड़ा टोली स्थित कथित गोल इंस्टीट्यूट में हुई छात्रा इच्छिता की मौत के मामले में पुलिस ने मनीष अग्रवाल से पूछताछ की. उसने स्वीकारा कि पिछले कई वर्षों से उसका इच्छिता से साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था़ उसने बताया कि इच्छिता को करीब एक वर्ष पूर्व नक्षत्र वन गार्डेन ले […]
रांची: लालपुर थाना क्षेत्र के नगड़ा टोली स्थित कथित गोल इंस्टीट्यूट में हुई छात्रा इच्छिता की मौत के मामले में पुलिस ने मनीष अग्रवाल से पूछताछ की. उसने स्वीकारा कि पिछले कई वर्षों से उसका इच्छिता से साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था़ उसने बताया कि इच्छिता को करीब एक वर्ष पूर्व नक्षत्र वन गार्डेन ले गया था. वहां इच्छिता की मांग में मैंने सिंदूर भरा था. इच्छिता मुझसे शादी भी करना चाहती थी, लेकिन मैंने उसे समझाया कि जब उसकी मेडिकल की पढ़ाई पूरी हो जायेगी, तब मैं उससे शादी कर लूंगा. मनीष ने बताया कि घटना के दिन भी उसकी बात इच्छिता से हुई थी.
तब इच्छिता ने अंतिम बार यही कहा था कि बाबू तुम ठीक से रहना. इसके बाद इच्छिता ने फोन रिसीव नहीं किया. तब मैंने दूसरे लॉज में रहनेवाली इच्छिता की एक सहेली को फोन कर कहा कि इच्छिता किसी बात को लेकर बहुत परेशान लग रही है. उसे लॉज में जाकर देखो. लेकिन, रात होने की वजह से उसने इच्छिता के पास जाने से इनकार कर दिया. इसके बाद मेरी बात इच्छिता से नहीं हो पायी. दूसरे दिन मुझे पता चला कि इच्छिता की मौत हो गयी है.
मनीष ने बताया कि इच्छिता जानती थी कि मेरा संपर्क दो अन्य लड़कियों के साथ है. इच्छिता नहीं चाहती थी कि मैं उनके साथ बात करूं. वह मुझे फोन कर दोनों के साथ बात करने के लिए मना करती थी. मनीष के अनुसार इच्छिता संवेदनशील थी. इस वजह से इच्छिता को मेरा दूसरी लड़कियों के साथ बात करना पसंद नहीं था. इच्छिता मेरे कारण आत्महत्या नहीं कर सकती. उसकी आत्महत्या करने की वजह कोई दूसरा है़.
इच्छिता का पति बन मनीष साथ रह चुका है होटल में
मनीष ने पूछताछ में पुलिस को ओवरब्रिज के समीप होटल अमन पैलेस में इच्छिता के साथ रहने की जानकारी दी थी. पुलिस होटल गयी और वहां रजिस्टर खंगाला. पुलिस ने पाया कि मनीष इच्छिता के साथ 10 जुलाई 2016 को होटल के एक कमरे में ठहरा था. रजिस्टर में मनीष अग्रवाल ने अपना पता डालटनगंज व इच्छिता ने रांची बताया है. रजिस्टर में मनीष ने खुद को इच्छिता का पति बताया था. जब पुलिस ने इस बिंदु पर मनीष से पूछताछ की, तब मनीष ने बताया कि इच्छिता ने मुझे पति बताते हुए इस बात का उल्लेख रजिस्टर में किया था. मनीष ने बताया कि अमन पैलेस होटल दोनों के ठहरने के लिए सुरक्षित होने की जानकारी उसे इच्छिता से ही मिली थी.
पुलिस को अनुसंधान के दौरान मिले कुछ नये तथ्य
पुलिस को अनुसंधान के दौरान मंगलवार को इच्छिता की मौत को लेकर कुछ नये तथ्य मिले हैं. इसके आधार पर पुलिस ने फिर से कोचिंग संचालक प्रिंस कुमार से करीब एक घंटे तक पूछताछ की. पुलिस अधिकारियों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद इच्छिता की हत्या करने से संबंधित तथ्य नहीं मिले. मनीष का कहना है कि उसने इच्छिता को आत्महत्या के लिए प्रेरित नहीं किया है, लेकिन कुछ तो ऐसी वजह होगी, जिसके कारण इच्छिता आत्महत्या करने के लिए मजबूर हुई. इसलिए इस मामले में इच्छिता को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने से संबंधित बिंदु पर मनीष के अलावा एक अन्य आरोपी की संलिप्तता पर जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement