23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैक्टरी के मालिक ने दर्ज कराया था केस, आरोपी गिरफ्तार, प्रेमिका के चक्कर में मालिक को लगाया 15 लाख का चूना

रांची : प्रेमिका के चक्कर में अपनी फैक्टरी के मालिक को 15 लाख रुपये का चूना लगानेवाले मनोज वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया़ उसे उसके आवास रातू रोड के इंद्रपुरी रोड नंबर छह से गिरफ्तार किया गया़ आरोपी मनोज के खिलाफ रातू स्थित आदर्श मसाला फैक्टरी के मालिक अपर बाजार निवासी नितिन गुप्ता […]

रांची : प्रेमिका के चक्कर में अपनी फैक्टरी के मालिक को 15 लाख रुपये का चूना लगानेवाले मनोज वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया़ उसे उसके आवास रातू रोड के इंद्रपुरी रोड नंबर छह से गिरफ्तार किया गया़ आरोपी मनोज के खिलाफ रातू स्थित आदर्श मसाला फैक्टरी के मालिक अपर बाजार निवासी नितिन गुप्ता ने रातू थाना में 22 अक्तूबर 2016 को प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. नितिन गुप्ता ने पुलिस को बताया था कि आरोपी मनोज को उसके साढ़ू ने फैक्टरी में रखवाया था़ करीब चार वर्षों तक फैक्टरी में काम करने के बाद कई बार हेराफेरी करते नितिन गुप्ता ने आरोपी मनोज को पकड़ा था़, लेकिन माफी मांगने और पैसे वापस करने का वादा करने पर उसे छोड़ दिया था.

15 लाख लेकर राजस्थान भाग गया : 15 लाख रुपये लेकर वह अपनी विवाहिता प्रेमिका को लेकर राजस्थान भाग गया था़ फरार होने से पूर्व मनोज ने कई बार लाखों रुपये का मसाला झारखंड के विभिन्न डीलरों के नाम पर फैक्टरी से निकला, लेकिन किसी और को कम दाम में बेचता चला गया़

फैक्टरी में मनोज ने फरजी रसीद जमा कर डीलरों के नाम पर बकाया चढ़ा दिया था़ कई लोगों के नाम पर 15 लाख रुपये का बकाया दिखाने के बाद मनोज बाजार से पैसे उठा कर फरार हो गया़

तत्कालीन डीएसपी संदीप गुप्ता ने टेक्निकल सेल की मदद से मनोज के राजस्थान के जयपुर स्थित श्यामकुंज में छुपे होने का पता लगाया था़ मामले की जांच में ग्रामीण एसपी और डीएसपी दोनों ने मनोज को आरोपी पाया था और गिरफ्तारी का आदेश अनुसंधानकर्ता को दिया था.

दो बच्चों का पिता है मनोज प्रेमिका भी है विवाहिता

मनोज वर्मा ने पुलिस को बताया कि वह दो बच्चों का पिता है़ कुछ दिन पहले पटना की एक विवाहिता से उसे प्रेम हो गया़ दोनों पंडरा में साथ-साथ रहने लगे़ विवाहिता पटना से अपने पति को छोड़ कर आ गयी थी़ सारे पैसे उसने विवाहिता पर खर्च कर दिये़ 15 लाख रुपये खर्च होने के बाद वह रांची लौटा़ पुलिस को सूचना मिली, तो उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया़

पिता हैं सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी

मनोज के पिता केंद्र सरकार के कर्मचारी थे. अब सेवानिवृत हो गये हैं. पिता के सेवानिवृत्ति का पैसा मिलनेवाला है़ उस पैसा से वह 15 लाख रुपये चुकाने की बात साेच कर राजस्थान से शनिवार को वापस आया था़ पुलिस के मुखबिर ने उसके आने की सूचना दे दी़ रातू पुलिस ने सुखदेवनगर पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया़ वह छह महीने तक राजस्थान में रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें