10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धारागिरी पहाड़ पर मुठभेड़: भाग निकला शीर्ष माओवादी आकाश, तीन नक्सलियों को लगी गोली

बासाडेरा गांव से सटे धारागिरी पहाड़ पर नक्सली मुठभेड़ में घायल हुआ जवान : कमांडेंट घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत बासाडेरा गांव से सटे धारागिरी पहाड़ रविवार की सुबह एक घंटे तक गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजता रहा. पहाड़ पर सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक कोबरा बटालियन 207 और नक्सलियों के बीच […]

बासाडेरा गांव से सटे धारागिरी पहाड़ पर नक्सली मुठभेड़ में घायल हुआ जवान
: कमांडेंट
घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत बासाडेरा गांव से सटे धारागिरी पहाड़ रविवार की सुबह एक घंटे तक गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजता रहा. पहाड़ पर सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक कोबरा बटालियन 207 और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चली. दोनों तरफ से 200 राउंड से अधिक गोलियां चलीं.
मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान ओम प्रकाश (इलाहाबाद, यूपी) घायल हो गया. उसके गाल और कान के नीचे से गोली छूकर निकल गयी. उसे हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया है. कोबरा बटालियन के कमांडेंट विनोद टोप्पो ने बताया कि तीन नक्सलियों को गोली लगी है. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. सूचना पाकर पूर्वी सिंहभूम के एसपी अभियान प्रणवानंद झा, घाटशिला एसडीपीओ संजीव बेसरा व कालचिती पिकेट से सीआरपीएफ के जवान पहुंचे.
आकाश समेत दस्ते के सदस्य धारागिरी पहाड़ पर ठहरे थे : दरअसल, शीर्ष माओवादी नेता असीम मंडल उर्फ आकाश उर्फ राकेश जी अपनी टीम और मदन महतो के दस्ते के सदस्यों के साथ धारागिरी पहाड़ पर ठहरे थे. इसकी भनक बंगाल के बांदवान स्थित कुचिया पिकेट में तैनात कोबरा बटालियन 207 को मिली. रविवार की भोर में कुचिया से कोबरा बटालियन के जवान कमांडेंट विनोद टोप्पो के नेतृत्व में गालूडीह थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर होते हुए मिर्गीटांड से बासाडेरा पहुंचे. यहां से धारागिरी पहाड़ को सी टाइप घेराबंदी कर नक्सलियों को घेरने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान पहाड़ के ऊपर से फायरिंग शुरू हो गयी.
घायल जवान को वायु सेना के हेलीकॉप्टर भेजा गया रांची : कोबरा बटालियन के घायल जवान को पहाड़ की तलहटी से कई साथी जवानों ने सहारा देकर दो किमी पैदल चल कर बासाडेरा गांव लाये. यहां वाहन से कालिचिती स्थित सीआरपीएफ के पिकेट ले गये. सूचना देकर वायु सेना का हेलीकॉप्टर मंगाया गया. हेलीकॉप्टर कालचिती-बांधडीह मैदान में उतरा. वहां से घायल जवान को लेकर रांची रवाना हो गया.
जवान के घायल होने से मची अफरा-तफरी, नहीं ताे घिर जाते माओवादी
ऑपरेशन में शामिल जवानों का कहना है कि एक जवान के घायल होने से अफरा-तफरी मच गयी, नहीं तो माओवादी चारों तरफ से घिर जाते. माओवादियों को पहाड़ के ऊपर होने का भी फायदा मिला. वे लोग जवान को देख पा रहे थे. वहीं जवान उन्हें टारगेट नहीं कर पा रहे थे. जवानों का कहना है कि तीन नक्सलियों को भी गोली लगी है. साथी उन्हें लेकर भाग गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें