रांची: डोरंडा के साउथ ऑफिस पाड़ा के पुष्पांजलि अपार्टमेंट निवासी डॉ प्रणव कुमार की सड़क हादसेे में गुरुवार को मौत हो गयी थी़ शुक्रवार को रिम्स में उनके शव का पोस्टमार्टम हुआ़ इसके बाद डाेरंडा से शाम साढ़े तीन बजे अंतिम यात्रा निकली. हरमू मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया़ पुत्र अर्णव ने मुखाग्नि दी. घटना के बाद साउथ ऑफिस पाड़ा में मातम छा गया़ डॉ प्रणव की पत्नी ज्योति देवी का रो-रोकर बुरा हाल था़ उनका इकलौता पुत्र अर्णव संत जेवियर स्कूल डोरंडा में नौवीं का छात्र है़.
डॉ प्रणव के पिता डॉ शहदेव महतो बस एक ही बात कह रहे थे, इस उम्र में पुत्र मुझे कंधा देता, लेकिन मेरा दुर्भाग्य है कि मुझे पुत्र को कंधा देना पड़ रहा है़ जब किसी पिता को अपने पुत्र को कंधा देना पड़ता है, तब उस पर क्या गुजरती है, सिर्फ वही समझ सकता है. डॉ प्रणव के आवास पर पहुंचे उनके मित्र व अन्य संबंधी पिता डॉ शहदेव महतो को सांत्वना दे रहे थे़.
डाॅ शहदेव महतो रेलवे से सेवानिवृत्त है़ं वह रेलवे अस्पताल में चिकित्सक के रूप में कार्यरत थे़ गौरतलब है कि गुरुवार की रात डोरंडा के देवेंद्र मांझी चौक पर ट्रक व ऑटो की सीधी टक्कर में डॉ प्रणव कुमार की मौत हो गयी थी, जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गये थे़