7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 वर्ष पहले मर चुके व्यवसायी को बनाया जानलेवा हमले का आरोपी

जगन्नाथपुर थाने में तीन फरवरी को दर्ज हुआ था केस रांची : जगन्नाथपुर थाना में पिंटू कुमार की शिकायत पर तीन फरवरी को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें व्यवसायी बुबुल चक्रवर्ती को जानलेवा हमले का आरोपी बनाया गया है. उनकी मौत 28 साल पहले ही हो चुकी है. इस बात का खुलासा तब हुआ, […]

जगन्नाथपुर थाने में तीन फरवरी को दर्ज हुआ था केस
रांची : जगन्नाथपुर थाना में पिंटू कुमार की शिकायत पर तीन फरवरी को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें व्यवसायी बुबुल चक्रवर्ती को जानलेवा हमले का आरोपी बनाया गया है. उनकी मौत 28 साल पहले ही हो चुकी है. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब मंगलवार को उनके परिजनों ने कोर्ट से प्राथमिकी की प्रति निकाल कर देखी.
प्राथमिकी में बुबुल चक्रवर्ती का नाम देख कर परिजन भी चौंक गये. मामले की जानकारी पुलिस को मिली है, पुलिस इस बात का सत्यापन कर रही है. चक्रवर्ती परिवार के सदस्यों का कहना है कि प्राथमिकी में आरोपी बनाये गये बुबुल चक्रवर्ती नाम का एक ही सदस्य था, जिनकी मौत हो चुकी है. उल्लेखनीय है कि गत बुधवार की देर रात सेक्टर वन स्थित दीप्ति साउंड एंड डेकोरेटर टेंट हाउस के बाहर रखे सामान में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी थी. घटना को लेकर जगन्नाथपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
इस घटना में चक्रवर्ती परिवार का संदेह सेक्टर वन में रहनेवाले यादव परिवार के सदस्यों पर था. घटना के बाद इसी विवाद में दोनों पक्ष के बीच मारपीट हुई थी. दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ जगन्नाथपुर थाने में जानलेवा हमला के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस मामले में दोनों पक्ष के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अभी तक पांच लोगों को जेल भेज चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें