जिन अपराधियों के घर व ठिकाने पर छापामारी की गयी, उनमें तुपुदाना इलाके में लखन सिंह व उनके सहयोगी, जगन्नाथपुर इलाके में नरेश बुतरू के सहयोगी, संदीप थापा के सहयोगी, लोअर बाजार थाना क्षेत्र निवासी बड़का उर्फ इरसाद आलम, अमजद उर्फ अन्ना व उनके सहयोगी, लालपुर थाना क्षेत्र निवासी रविरंजन उर्फ रंजन गुप्ता, चंदन कुमार, दीपक कुमार बिरतिया व उनके सहयोगी, हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र निवासी पगला जसीम, मो चांद व उनके सहयोगी, पुंदाग ओपी क्षेत्र निवासी सिकंदर, सोनू व उनके सहयोगी कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी धीरज जालान, सोनू, राजा, धर्मेंद्र यादव व उनके सहयोगी, सदर थाना क्षेत्र निवासी अपराधी अभिषेक सिंह, मो समीर खान, रजिवान राजा, समीर अंसारी व उनकी सहयोगी के घर मेें छापेमारी की गयी़.
जगन्नाथपुर, बरियातू, हटिया, सुखदेवनगर के साथ एटीएस की टीम ने जिला पुलिस का साथ दिया़ अन्य स्थानों पर थाना की पुलिस ने छापामारी की़ छापामारी में हटिया एएसपी सुजाता वीणापानी कुमारी, सिटी डीएसपी शंभु सिंह व कई थाना प्रभारी लगे हुए थे़