Advertisement
डायन के नाम पर राज्य में 1554 महिलाओं की हत्या
प्रवीण मुंडा रांची : झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में डायन के नाम पर महिलाअों को प्रताड़ित करने की घटना एक बड़ी समस्या है. डायन बिसाही पर काम करनेवाली संस्था आशा (एसोसिएशन फॉर सोशल एंड ह्यूमन अवेयरनेस) की रिपोर्ट के अनुसार 1991 से 2016 तक डायन के नाम पर 1554 महिलाअों की हत्या की जा चुकी […]
प्रवीण मुंडा
रांची : झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में डायन के नाम पर महिलाअों को प्रताड़ित करने की घटना एक बड़ी समस्या है. डायन बिसाही पर काम करनेवाली संस्था आशा (एसोसिएशन फॉर सोशल एंड ह्यूमन अवेयरनेस) की रिपोर्ट के अनुसार 1991 से 2016 तक डायन के नाम पर 1554 महिलाअों की हत्या की जा चुकी है.
अगस्त 2015 में मांडर के कंजिया में एक ही साथ पांच महिलाअों की डायन बता कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में 40 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इन पर अभी न्यायालय में मुकदमा चल रहा है. वर्ष 2016 में 54 महिलाअों की हत्या डायन के नाम पर की गयी.
संस्था ने रांची, गुमला, खूंटी, सरायकेला में 300 महिलाअों की सूची बनायी है, जिन्हें लोगों ने डायन के रूप में चिह्नित किया है. इनमें ज्यादातर अकेली या विधवा महिलाएं हैं अौर ये भयभीत होकर जीवन जी रही हैं. इन्हें डर है कि इनके साथ कभी भी कोई हादसा हो सकता है. संस्था ने इन महिलाअों को सुरक्षा दिलाने की मांग सरकार से की है. आशा की अध्यक्ष पूनम टोप्पो अौर सचिव अजय जायसवाल ने बताया कि राज्य में रांची, खूंटी, सिमडेगा अौर सरायकेला में डायन के नाम पर महिलाअों को प्रताड़ित करने की सबसे ज्यादा घटनाएं होती हैं.
लालखटंगा पंचायत डायन बिसाही मुक्त घोषित
लालखटंगा पंचायत में पिछले दस साल से एक भी डायन प्रताड़ना की घटना नहीं हुई है. यहां के लोग पिछले कई वर्षों से लगातार डायन बिसाही के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. पंचायत के छह गांव लालखटंगा, गढ़खटंगा, खरसीदाग, कोचबा, मागुवन अौर गोविंदपुर के हाट, बाजार में लगातार नुक्कड़ नाटक अौर प्रचार माध्यमों के जरिये अभियान चलाया गया.
पंचायत के उपमुखिया राजू कच्छप ने कहा कि हमलोगों ने पिछले दिनों खादी मेला में आयोजित एक कार्यक्रम में पंचायत को डायन बिसाही से मुक्त घोषित किया है. उन्होंने कहा कि लोगों को अब समझ में आ गया है कि यह अंधविश्वास है. कोई महिला डायन नहीं होती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement